फैसल आफाक़
महाराष्ट्र चुनाव-महाराष्ट्र प्रदेश में इन दिनो राजनीति का बाज़ार पूरी तरह गरम है और हो भी क्यूँ नही आख़िर विधान सभा चुनाव जो हो रहे हैं। चुनाव का मौसम हो और नेताओं में एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर ना चले ये कैसे सम्भव है। बता दें कि महाराष्ट्र में हो रहे चुनवा में नेताओं के साथ इस बार अभिनेता एजाज़ खान ने भी मुंबई की भायखला सीट से ताल ठोंकी है। भायखला से वर्तमान में AIMIM से वारिस पठान विधायक हैं लेकिन एजाज़ खान ने चुनाव लड़ने का एलान करके वारिस पठान की मुश्किलें बढ़ा दीं है।
हालाँकि शुरूआती दौर में एजाज़ को लेकर बहुत ज़्यादा चर्चा नही था लेकिन पिछले एक हफ़्ते से एजाज़ खान की रैलियों,सभाओं और घर घर जाकर वोट मांगने के अन्दाज़ ने भायखला की सियासत को एक दम से गरम ही कर दिया क्योंकि एजाज़ के साथ भारी संख्या में जुट रही भीड़ भायखला से चुनाव लड़ रहे अन्य पार्टी के उम्मीदवारों को सकते में डाल दिया है। बताया जा रहा है कि एजाज़ के रोडशो में डॉन अरुण गवली के एरीया में जिस तरह ऊंची ऊंची बिल्डिंगों से लोगों ने फूलों की बारिश किया, मदनपूरा में भारी भीड़ के साथ रैली निकाली या मजगांव में घर घर जाकर आम जनमानस में जो उत्साह दिखाई दिया उसने विरोधी नेताओं की नींदें उड़ा दी हैं।
बीती रात एजाज़ खान ने अपने अधिकारिक फ़ेसबुक पेज पर लाईव विडियो के माध्यम से सनसनीखेज़ खुलासा करते हुए एक बार चर्चाओं का बाज़ार गरम कर दिया है. एजाज़ ने विडियो में कहा की उन्हें बार बार कॉल करके चुनाव नही लड़ने की बात कही जा रही है और ऐसा ना करने पर जान से मार देने की धमकी मिल रही है.
बता दें कि कल एजाज़ खान की एक सभा होने वाली थी जिसे एन मौक़े पर रद्द कर दिया गया लेकिन उसी जगह पर शिव सेना के उम्मीदवार को रैली की परमिशन दे दी गयी. क्या एजाज़ खान की बढ़ती लोकप्रियता से रद्द की जा रही हैं एजाज़ की रैलियां? क्या एजाज़ के तेज़ी से बढ़ रहे जनाधार से उन्हें हत्या की धमकी मिल रही है? कौन है इन धमकियों के पीछे ये तो समय बताएगा लेकिन भायखला विधान सभा की सियासत को एजाज़ ने और भी गरम कर दिया है.