मध्यप्रदेश के गृहमंत्री का दावा, ‘लव जिहाद’ की समस्या से निपटने के लिये अगले सत्र में बनाऐंगे क़ानून

नई दिल्ली/ भोपाल:  कर्नाटक और हरियाणा सरकार ने कहा कि वे “लव जिहाद” के खिलाफ कानून बनाने पर विचार कर रहे हैं. अब मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही इस समस्या का मुकाबला करने के लिए एक कानून लाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में धर्मांतरण के लिए विवाह पर रोक लगाने वाला विधेयक विधानसभा के अगले सत्र में लाने की तैयारी कर रही है। इसे गैर जमानती अपराध घोषित कर मुख्य आरोपी और इसमें सहभागियों को 5 साल की कठोर सजा का प्रावधान किया जा रहा है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि , “मामले गैर-जमानती धाराओं के तहत दर्ज किए जाएंगे … सहयोगी भी मुख्य आरोपी की तरह दोषी होगा।” “शादी के लिए स्वैच्छिक धर्मांतरण के लिए, कलेक्टर को एक महीने पहले आवेदन करना अनिवार्य होगा।”

बता दें कि इस साल फरवरी में, केंद्र सरकार ने संसद को बताया था कि “लव जिहाद” शब्द को किसी मौजूदा कानून के तहत परिभाषित नहीं किया गया है और किसी भी केंद्रीय एजेंसी द्वारा कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। इसके साथ, केंद्र सरकार ने पहली बार आधिकारिक तौर पर महिलाओं को धर्मांतरित करने के लिए एक विवाह के रूप में विवाह का उपयोग करने वाले धार्मिक समूहों को अधिकार देने के विचार से खुद को दूर कर लिया।

हालांकि, 6 नवंबर को, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि उनकी सरकार “लव जिहाद” के नाम पर धर्म परिवर्तन के खिलाफ इस तरह के कानून को लाने के लिए उत्सुक है। उसी दिन, हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने राज्य  की विधानसभा को बताया कि सरकार एक समान कानून पर विचार कर रही है और इसके लिए हिमाचल प्रदेश प्रशासन से जानकारी मांगी है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा ने पिछले साल एक नया धर्म अपनाने के “एकमात्र उद्देश्य” के लिए बलपूर्वक, अभद्रता या विवाह के माध्यम से धर्मांतरण के खिलाफ एक विधेयक पारित किया था।

सितंबर में इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने कहा था कि केवल विवाह के उद्देश्य के लिए धार्मिक रूपांतरण स्वीकार्य नहीं था। अदालत ने अपने पहले के आदेश का हवाला देते हुए अपने विवाह के तीन महीने बाद उनके विवाहित जीवन में हस्तक्षेप करने वाले रिश्तेदारों से सुरक्षा की मांग करने वाले प्रेमी युगल याचिका में हस्तक्षेप करने से इनकार कर रही थी। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश ने दर्ज किया कि महिला जन्म से मुस्लिम थी और उसने शादी से ठीक एक महीने और दो दिन पहले इस साल जून में अपने धर्म को इस्लाम से हिंदू धर्म में परिवर्तित कर लिया था।