मध्य प्रदेश: ग़रीब ऑटो चालक के घर में लगाई आग, ऑटो भी जलाया, धमकी ‘यहां मुसलमान नहीं चाहिए…’

मध्य प्रदेश के खंडवा में एक मुस्लिम परिवार के घर में आग लगाने का मामला सामने आया है। प्राप्ता जानकारी के अनुसार मुस्लिम परिवार का घर सिर्फ इसलिए जलाया गया है कि वह मुसलमान हैं। वहीं उसके ऊपर गांव से पलायन करने का भी दबाव बनाया जा रहा है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी आदतन अपराधी है। मुकदमा दर्ज के उसकी तलाश की जा रही है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बुजुर्ग के साथ मारपीट भी हुई

हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक खंडवा के कोड़िया हनुमान मंदिर के पास रहने वाले एक मुस्लिम परिवार के साथ मारपीट की गई। आरोप है कि उनसे कहा गया कि अब यहां मुसलमानों को नहीं रहने दिया जाएगा। इसके बाद मुस्लिम परिवार के घर और ऑटो में आग लगा दी। पीड़ित मुस्लिम परिवार का कहना है कि वह बरसों से यहां रह रहे हैं लेकिन क्षेत्र के ही दीपक उर्फ बंटी उपाध्याय, बंटी मामा और चार अन्य लोगों ने पहले एक बुजुर्ग व्यक्ति के साथ मारपीट की।


मोहल्ले में मुसलमान नहीं चाहिए

इस मारपीट के बाद घायल बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इसके बाद परिवार भी दो दिन के लिए अन्य जगह पर रहने को मजबूर हो गया। जब पीड़ित वापस अपने घर लौटे तो आरोपियों ने सलीम बेग का ऑटो जला दिया और शौकत अली के घर में घुसकर आग लगा दी। पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपी उन्हें कहते हैं कि इस मोहल्ले में कोई मुस्लिम नहीं होना चाहिए। हमने इसकी शिकायत पुलिस से की है।

आरोपी पर 25 से ज्यादा मुकदमे

वहीं कोतवाली टीआई बलजीत सिंह बिसेन ने पत्रकारों को बताया कि आरोपी हनुमान मंदिर के पास रहने वाला दीपक उर्फ बंटी उपाध्याय है। वह कुख्यात अपराधी है। उसने सलीम बेग का ऑटो जला दिया और शौकत अली के घर में घुसकर आग लगा दी। कोतवाली टीआई बलजीतसिंह बिसेन के अनुसार, दीपक उर्फ बंटी उपाध्याय पर 25 से ज्यादा केस दर्ज हैं। इस पर जिलाबदर की कार्रवाई भी हो चुकी है। अब नए मामले दर्ज कर बड़े स्तर पर एक्शन लिया जाएगा। फिलहाल आरोपी फरार है।