लीजेंड्स लीग (Legends League Cricket 2022) के दसवें मैच में India Capitals की टक्कर Manipal Tigers से हुई. मैच में गंभीर की कप्तानी वाली इंडिया कैपिटल्स ने मणिपाल टाइगर्स को 7 विकेट से हरा दिया. आपको बता दें यह इंडिया कैपिटल्स की पांच मैचों में तीसरी जीत है.
इंडिया कैपिटल्स तीन जीत के बाद टीम के सात अंक हो गए हैं और वह अंक तालिका में सबसे ऊपर विराजमान है. वहीं मणिपाल टाइगर्स की यह पांच मैचों में तीसरी हार है. मैच (India Capitals vs Manipal Tigers) में मणिपाल टाइगर्स ने टास हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट पर 161 रन बनाए.
इसमें जेसी राइडर ने 79 रन और मोहम्मद कैफ के तेज 67 रन बनाये. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मणिपाल की शुरुआत खराब रही. 30 रन के कुल योग पर तातेंदा ताएबू (5) का विकेट खो दिया. इसके बाद राइडर औऱ कैफ ने दूसरे विकेट के लिए 126 रनों की साझेदारी की.
राइडर 156 रनों के कुल योग पर लियाम प्लंकेट का शिकार हुए. जेसी राइडर ने 56 गेंदों की अपनी पारी में पांच चौके और पांच गगनचुंबी छक्के लगाए. कैफ ने 48 गेंदों की पारी में 9 शानदार चौके और एक छक्का लगाया. वहीं कप्तान हरभजन सिंह 1 रन पर नाबाद लौटे जबकि कोरी एंडरसन (4) और प्रदीप साहू (0) फ्लॉप रहे.
इंडिया कैपिटल्स की तरफ से रजत भाटिया औऱ प्लंकेट ने दो-दो विकेट लिए. वहीं तेज गेंदबाज मिशेल जानसन को एक सफलता हाथ लगी.
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया कैपिटल्स टीम ने 23 रनों के कुल योग पर अपने कप्तान गौतम गंभीर (15) का विकेट गंवा दिया.
गंभीर अच्छी लय में दिख रहे थे. गौतम गंभीर ने 9 गेंदों पर तीन चौके लगाये. गंभीर तीसरे ओवर में क्रिस्टोफर मोफू ने आउट किया. सोलोमन मीरे ने 19 गेदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 28 रन की पारी खेली. इसके बाद हालांकि हेमिल्टन मासाकाद्जा और रास टेलर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया.
टेलर ने 29 गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों की मदद से 29 रन ठोके. मसाकाद्जा का साथ देने एश्ले नर्स ने 11 गेदों पर तीन छक्कों की मदद से नाबाद 21 रन बनाकर इंडिया कैपिटल्स की जीत पक्की कर दी. PLAYER OF THE MATCH का खिताब Hamilton Masakadza को दिया गया.