आर्थिक संकट से गुजर रहे लेबनान के राष्ट्रपति ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से लगाई मदद की गुहार

बेरूत: लेबनान के राष्ट्रपति मिशेल औन ने आर्थिक संकट से गुजर रहे लेबनान की मदद के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से गुहार लगाई है। फ्रांस की पहल पर आयोजित दूसरे ऑनलाइन सम्मेलन में श्री औन ने कहा कि आर्थिक संकट से गुजर रहे लेबनान को बंदरगाह विस्फोट के बाद पुनरुद्धार के लिए किसी भी रूप में अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मदद की आवश्यकता है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

उन्होंने कहा, “बिगड़ते संकट के बीच आपकी मदद सभी लेबनानी के लिए महत्वपूर्ण है जहाँ भी हो आपकी मदद की आवश्यकता है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि यह किस तरह से दी जायेगी और किस तंत्र का उपयोग किया जाएगा, यह सब आपकी और संयुक्त राष्ट्र की निगरानी में होगा”

उन्होंने कहा, “यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि लेबनान की वर्तमान में आपातकालीन संकट और कोविड-19 महामारी से निपटने की योजना के लिए विश्व बैंक से 246 मिलियन डॉलर के ऋण को लेकर बातचीत चल रही है। इस सप्ताह के आखिर में इस पर बातचीत होने वाली है। हमें विश्व बैंक के निदेशक मंडल के प्रमुख से इस पर तत्काल स्वीकृति मिलने की उम्मीद है।” उन्होंने कहा कि सीरिया से बड़ी संख्या में लेबनान पहुंचे शरणार्थियों के लिए विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय मदद की आवश्यकता है।