लखनऊ/बक्शी का तालाब: उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के मीडिया संयोजक ललन कुमार ने संगठन सृजन अभियान के तहत आज लखनऊ की बक्शी का तालाब विधानसभा के महोना, रामपुर बेहड़ा, कठवारा एवं बौरामऊ में जनसंपर्क किया। ललन कुमार ने ग्राम बौरूमऊ में जनसंपर्क के दौरान गाँव की महिलाओं, किसानों एवं युवाओं से बातचीत कर उनकी समस्याएँ सुनीं। वहाँ उपस्थित बच्चों को चॉकलेट वितरित कर उनसे संवाद स्थापित करने का प्रयास किया। वहीं के निवासी श्री आनंद द्विवेदी के बच्चे के अच्छे इलाज हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की। गाँव के लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि : “आपकी समस्याओं का निस्तारण करना मेरा कर्तव्य है। मुझे अपना बेटा, भाई एवं दोस्त समझें।“
ललन कुमार ने विधानसभा के प्रसिद्द माँ चन्द्रिका देवी जी के मंदिर पर होने वाले भंडारे में आर्थिक सहयोग दिया। उन्होंने कहा कि: “धार्मिक कार्य में किसी भी प्रकार के सहयोग हेतु मैं प्रतिबद्ध हूँ।“ रामपुर बेहड़ा में स्थानीय निवासियों एवं व्यापारियों से मुलाक़ात कर ललन कुमार ने उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास किया। महोना में श्री गरीब नाथ मंदिर पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में पहुँचकर ललन कुमार ने ईश्वर को नमन किया।
महोना में ही चिकताली मैदान, किशुनपुर रोड में आयोजित ललन कुमार डे क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में महोना की टीम ने मुतक्कीपुर की टीम को रोमांचक मैच में हराकर ट्राफी पर कब्ज़ा किया। मैच के बाद विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरूस्कार वितरित कर ललन कुमार ने सभी को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। साथ ही बच्चों को चॉकलेट वितरित की। सभी को बधाई देते हुए वह बोले कि “युवाओं के लिए खेलकूद ज़रूरी है। इससे उन्हें भागना नहीं चाहिए।“