गणतंत्र दिवस पर बोले ललन ‘ये देश संविधान से चलेगा किसी की तानाशाही से नहीं’

लखनऊ: उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के मीडिया संयोजक ललन कुमार ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी को शुभकामनाएँ दीं। उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के कार्यालय के साथ ही लखनऊ की #बक्शी_का_तालाब (169) विधानसभा के राजा सलेमपुर एवं अल्दमपुर का दौरा किया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्रातः उत्तर प्रदेश काँग्रेस के सदस्यों के साथ प्रदेश कार्यालय पर ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल हुए। ललन कुमार ने सभी को शुभकामनाएँ देते हुए ललन कुमार कहा कि “इस राष्ट्रीय पर्व पर आइये हमारे लोकतंत्र को और मजबूत करने के लिए कार्य करें। कुछ ताक़तें हमारे संविधान को अपना दुश्मन मान रही हैं। उन्हें यह आभास दिला दें कि ये देश संविधान से ही चलेगा किसी की तानाशाही से नहीं।“

राजा सलेमपुर में ग्रामवासियों के साथ मिलकर ध्वजारोहण करते हुए ललन बोले कि “देश का आधार हमारा संविधान है। इसे बचाए रखने के लिए हमें एक होना ज़रूरी है। क्योंकि एकता में शक्ति है।“ इसके पश्चात गाँव में ही आयोजित तहरी भोज में वह शामिल हुए।

अल्दमपुर में चले रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में पहुँचके ललन कुमार ने खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया। मैच के बाद विजेता व उपविजेता टीम को सम्मानित कर इनाम राशि भेंट की। नगवाँमऊ और अलदमपुर के मध्य हुए इस रोमांचक मैच में नगवामऊ  ने जीत हासिल की। ललन कुमार ने विजेता टीम को शुभकामनाएँ एवं उपविजेता टीम को हौसला देते हुए कहा कि : “हार जीत तो खेल का नियम है। जो हार गया उसका मतलब ये नहीं कि वह कभी नहीं जीतेगा। आप प्रयास जारी रखें“