लखनऊ/बख्शी का तालाब: उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के मीडिया संयोजक ललन कुमार कुछ दिनों पहले लखनऊ की बख्शी का तालाब (169) विधानसभा के राजा सलेमपुर ग्राम में बजरंगबली मंदिर पर दर्शन हेतु गए तो वहाँ उपस्थित श्रद्धालुओं एवं ग्रामवासियों ने दशकों से चली आ रही पानी की समस्या से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि इतने वर्षों से किसी भी विधायक, मंत्री या अन्य जनप्रतिनिधियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। जिसके चलते वह पानी की समस्या से पीड़ित हैं।
इस समस्या को सुनने के बाद उन्होंने जल्द ही मंदिर परिसर में अपने निजी खर्चे से हैण्डपम्प लगवाने की बात कही। जैसा कि वह पहले भी करते आए हैं। कुछ ही दिनों के भीतर काम प्रारंभ हो गया और नल लग कर तैयार हो गया। आज ललन कुमार ने जाकर ग्रामवासियों से मुलाक़ात कर उनका हालचाल लिया। ग्रामवासियों के साथ मिलकर हैण्डपम्प का लोकार्पण किया। ग्रामवासियों ने बताया की दशकों से यह आसपास के 2-3 गाँवों की समस्या थी। ग्रामवासियों ने उनसे मिलकर अपनी ख़ुशी ज़ाहिर की।
पहले भी कर चुके हैं मदद
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया संयोजक ललन कुमार इससे पहले भी बख्शी का तालाब विधानसभा क्षेत्र में लोगों से मिलकर उनकी समस्या का समाधान कर चुके हैं। उन्होंने लक्ष्मीपुर गांव में एक ग़रीब दलित परिवार की उस वक्त सहायता की जब भारी बारिश के कारण उनका मकान गिर गया था। ललन कुमार ने उनके मकान बनवाने का खर्च वहन किया है। वे क्षेत्र में दस से ज्यादा गांव में हैंडपंप लगवा चुके हैं।