ललन कुमार ने तेज़ की चुनावी सरगर्मियां, BKT में सीतापुर रोड पर किया कार्यालय का उद्धाटन

लखनऊः उत्तर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया संयोजक ललन कुमार ने चुनावी सरगर्मियां तेज़ कर दीं हैं। माना जा रहा है कि ललन कुमार लखनऊ की बख्शी का तालाब विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। बीते एक वर्ष से ललन कुमार इस क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं। उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में आने वाले ग्रामीण एंव शहरी क्षेत्र में जनसपंर्क तेज़ कर दिया है। बीते शुक्रवार को उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में एक और कार्यालय उद्धाटन किया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ललन कुमार ने अपना मुख्य क्षेत्रीय कार्यालय सीतापुर रोड स्थित चन्द्रिका माता मंदिर द्वार के नज़दीक बनाया है। शुक्रवार को उन्होंने अपने इस कार्यालय का उद्धाटन किया उद्धाटन के पूजन-हवन के कार्यक्रम में स्थानीय नागरिक खासकर ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस अवसर पर ललन कुमार ने कहा कि “ईश्वर के आशीर्वाद एवं जनता के स्नेह से आज बक्शी का तालाब (बीकेटी) में कार्यालय खुला है। इससे क्षेत्रीय लोगों से मुलाक़ात करने में आसानी होगी।

उल्लेखनीय है कि ललन कुमार ने पिछले कुछ वर्षों खासकर कोरोना महामारी के दौरान अपने सामाजिक कार्य के माध्यम से बख्शी का तालाब क्षेत्र नागरिकों के बीच अच्छी पैठ बनाई है। ललन कुमार द्वारा इस क्षेत्र में कई ग़रीब परिवारों के मकान भी बनाए गए हैं, इसके अलावा क्षेत्र में पानी की समस्या के समाधान के लिये ललन कुमार द्वारा हैंडपंप भी लगवाए गए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने इस क्षेत्र में ग़रीब परिवारों की शादियों में भी सहयोग किया है।