वित्त मंत्री के पति परकला प्रभाकर के लेख पर कुमार विश्वास का तंज ‘भाई लोग ट्रेन टू पाकिस्तान में इनका…’

नई दिल्ली: आर्थिक मंदी से निपटने के लिए केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पति परकला प्रभाकर ने एक एक ऐसा लेख लिखा है, जिससे भाजपा बैकफुट पर आ सकती है। वित्त मंत्री के पति ने अपने लेख में कहा है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली मौजूदा सरकार को पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव और मनमोहन सिंह की नीतियों से सीखना चाहिए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

एक अंग्रेजी अखबार में प्रभाकर द्वारा लिखे गए लेख पीवी नरसिम्हा राव और मनमोहन सिंह की तरफ से अपनाए गए आर्थिक मॉडल को ‘गले लगाने’ की सलाह दी गई है। प्रभाकर ने अपने लेख में 1991 में बिगड़ी देश की अर्थव्यवस्था के उदारीकरण का भी जिक्र किया है। गौरतलब है कि 1991 में पीवी नरसिम्हा राव प्रधानमंत्री और डॉक्टर मनमोहन सिंह केन्द्रीय वित्त मंत्री थे।

निर्मला सीतारमण के पति परकला प्रभाकर ने लिखा है, ‘’भाजपा अपनी स्थापना के बाद से खुद कोई आर्थिक ढांचे का प्रस्ताव नहीं ला पाई। वह सिर्फ नेहरूवादी आर्थिक ढांचे की आलोचना करती रही है।’’ प्रभाकर ने कहा कि, ‘’भाजपा ने हमेशा ‘यह नहीं-यह नहीं’ की नीति को अपनाया है। जबकि उसकी अपनी नीति क्या थी, उसके बारे में कोई ज़िक्र नहीं किया।’’

उन्होंने लिखा कि, ‘’भाजपा का वर्तमान नेतृत्व शायद इससे अवगत है। तभी चुनावों के दौरान पार्टी ने इस बात का ध्यान रखा कि वह देश की अर्थव्यव्सथा को लेकर जनता के सामने कुछ भी पेश न करे। इसके बजाय पार्टी ने बुद्धिमानी से, एक राजनीतिक, राष्ट्रवादी और देश की सुरक्षा का मंच चुना।’’

परकला प्रभाकर ने लिखा कि भाजपा ने नरसिम्हा राव सरकार की नीतियों को न तो खारिज किया है और न ही उसे चुनौती दी।, ‘’अगर सरकार उनकी नीतियों को अपना ले तो अभी भी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने में मदद मिल सकती है।’’

कुमार विश्वास ने किया तंज

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पति द्वारा लिखे गए इस लेख पर कुमार विश्वास ने तंज किया है। कुमार विश्वास का यह तंज सरकार के उन समर्थकों के लिये है जो हर एक असहमती की आवाज़ को पाकिस्तान भेजना चाहते हैं। डॉक्टर कुमार विश्वास ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा कि अब देखना, भाई लोग ट्रेन टू पाकिस्तान में इनका भी RAC कन्फर्म करा देंगे।