KKR-RCB: मैच में सुहाना खान ने लुटी महफ़िल, साथ में दिखी दो हसीनाओं ने लुटा फैंस का दिल, फ़्लाइंग KISS देकर…

Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bangalore, 9th Match: आईपीएल में कोलकाता नाईट राइडर्स ने अपना दूसरा मैच होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ (KKR vs RCB) खेला.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इस मैच में केकेआर का चमत्कारी प्रदर्शन फैंस के लिए पैसा वसूल साबित हुआ. पहले बैटिंग करने उतरी केकेआर की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. हालाँकि इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने तूफानी बल्लेबाजी कर महफ़िल लुटी.

शार्दुल ठाकुर ने महज 20 गेंद में आतिशी फिफ्टी जड़ी और 3 छक्कों और 9 चौकों की मदद से 68 रन बना दिए. इसके अलावा रिंकू सिंह ने भी 46 रन की तेज पारी खेली. दोनों की पारियों की बदौलत केकेआर ने 204 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया.

ठाकुर की पारी देख सुहाना खान भी क्रेजी हो गयी. आपको बता दें मैच में सुहाना खान KKR को चीयर करने के लिए मैदान में आई. फ़्लाइंग KISS देकर शाहरुख खान ने समां बांधा.

सुहाना खान का बयान

IPL 2023: शार्दुल ठाकुर, रिंकू सिंह की बैटिंग देख उछल पड़ी सुहाना खान,  मैदान पर मचा दिया गदर | ipl-2023-kkr vs rcb Shahrukh Khan suhana khan  reaction on shardul thakur rinku singhमैच के हीरो रहे शार्दुल की बेरहम पारी देखने के बाद सुहाना ने कहा, ‘मुझे क्रिकेट देखना कुछ ज्यादा पसंद नहीं है. लेकिन इस पारी को देखने के बाद मुझे लगा यह कितना शानदार खेल है. मैंने ऐसी बैटिंग पहले कभी नहीं देखी. अच्छा खेला आपने शार्दुल, मुझे खुशी है कि मैं इस ऐतिहासिक मैच और आपकी शानदार पारी की गवाह बनी. आपने करोड़ो लोगों को अपना फैन बना लिया है जिसमें मैं भी शामिल हूं.’