बिगबैश क्रिकेट लीग के 22वें मुकाबले में सिडनी थंडर ने हॉबर्ट ह्यूरिकेंस को 62 रनों से हरा दिया. हॉबर्ट ह्यूरिकेंस के आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिडनी थंडर ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 228 रन बनाए. इसके जवाब में हॉबर्ट ह्यूरिकेंस 17 ओवर में 166 रन पर सिमट गई.
सिडनी थंडर के बल्लेबाजों ने शुरू से ही आतिशी रूख अख्तियार किया. सलामी बल्लेबाज मैथ्य गाइक और एलेक्स हेल्स ने पहले तीन में 36 रन जोड़कर हॉबर्ट ह्यूरिकेंस के गेंदबाजों के होश उड़ा दिया. गाइक 33 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद हेल्स ने चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 77 रन की पारी खेली. उन्होने अपनी पारी में 45 गेंदो का सामना करते हुए 5 चौके और 4 छक्के लगाए.
इसके अलावा ओलिवर डेविस ने हॉबर्ट ह्यूरिकेंस के गेंदबाजों को दिन में तारे दिखाते हुए 5 चौके और 5 छक्के लगाए. डेविस 32 गेदों पर 65 रन की विस्फोट पारी खेलकर आउट हुए. जिसके चलते सिडनी थंडर ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 228 रन का स्कोर खड़ा किया.
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी हॉबर्ट ह्यूरिकेंस की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी. 17 ओवर में केवल 166 रन पर ढेर हो गई. टीम के लिए कप्तान मैथ्यू वेड ने 30 गेंदों पर 2 चौके और 6 छक्के लगाकर 67 रन बनाए. इसके अलावा कोई और बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका.