ख़िदमत-ए-अवाम ने अनूठे तरीक़े से मनाया आज़ादी का पर्व, स्कूली बच्चों को वितरित की किताबें

दारागंज/इलाहबादः  कोरोना महामारी के बावजूद देशभर में एहतियात के साथ 74वा स्वतंत्रता दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। कहीं ध्वजारोहण हुआ तो कहीं देशभक्ति गीत के साथ स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया गया। इलाहबाद के दारागंज में सामाजिक संगठन ख़िदमत ए अवाम युवा समिति की शिक्षा ईकाई ख़्वाहिशाँ के ज़रिए एक अनूठी पहल को अपनाया गया जिसमें समिति के इलाहाबाद से जिम्मेदार कृष्ण कुमार के नेतृत्व में दारागंज की झुग्गी,झोपड़ियों में गरीब बच्चों को शिक्षा सामग्री के साथ मास्क व खाने की सामग्री बांटी गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कृष्ण कुमार ने बताया स्कूलों को बंद हुए 5 महीनों से ज़्यादा का वक़्त हो गया है जिनके इन्तज़ाम ठीक है वो तो कहीं ना कहीं से पढ़ पा रहे है लेकिन जिनके पास हम पहुंचे वो पढ़ना चाहते है पर उनके पढ़ाई के सारे ज़रिये बंद है साथ ही स्वतंत्रता दिवस का जो उत्साह होता है मौजूदा महामारी के कारण वो उनसे भी दूर है तो हमने तय किया इस खास मुहीम को चलाया जाए जोकि सिर्फ आजतक सीमित ना रहे निरंतर इसको जारी रखा जाए।

कृष्ण कुमार ने कहा स्थितियां बेहतर होने के बाद ऐसे गरीब बच्चों को पढ़ाने की भी हमारी योजना है। साथ ही उन्होंने कहा अशिक्षा,अपराध, नशा,बेरोजगारी,नफ़रत से देश और इंसानियत की हिफाज़त करना हमारा उद्देश्य है जिसपर ख़िदमत ए अवाम युवा समिति पिछले 5 सालों से जमीनी तौर पर क़ाम कर रही और ख़्वाहिशाँ के ज़रिए हर घर शिक्षा पहुंचाने का हम प्रयास करेंगे। इस मौके पर सागर भट्ट,शशि,रिमझिम,शौकत हुसैन,राहत, राजू आदि मौजूद रहे।