BJP पर केजरीवाल का तंज, “कश्मीरी पंडितों के नाम पर कुछ लोग करोड़ों-करोड़ रुपये कमा ले गए, लेकिन आप पोस्टर लगाते रहे गए”

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ और भाजपा पर जमकर निशाना साधा। विधानसभा में बोलते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, ” बीते दिनों हरियाणा के एक भाजपा MLA ने पार्क में ‘द कश्मीर फाइल्स’ की फ्री स्क्रीनिंग करना चहते थे। लेकिन फिल्म के निदेशक विवेक अग्निहोत्री ने तुरत-फुरत में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को टैग कर के ट्वीट कर दिया कि, विधायक को ऐसा करने से रोका जाए। टिकट लेकर ही फिल्म दिखाई जाए।”

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि इन दिनों भाजपा नेता एक फिल्म का पोस्टर चिपकाते फिर रहे हैं। उन्होंने भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि घर जाकर अपने बच्चों को क्या बताओगे? आपके बच्चे पूछेंगे कि पापा क्या करते हो, तब आपका जवाब होगा बेटा पोस्टर चिपकाता हूं।

अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा “कश्मीरी पंडितों के नाम पर कुछ लोग करोड़ों-करोड़ रुपये कमा ले गए, लेकिन आप (भाजपा विधायक) पोस्टर लगाते रहे गए। क्या हाल बना दिया गया आपका?” साथ ही केजरीवाल ने इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग पर तंज कसते हुए कहा, “कश्मीर फाइल्स को यू-ट्यूब पर डाल दो फ्री ही फ्री हो जाएगी। टैक्स ही क्यों फ्री करा रहे हो। पूरी फिल्म ही फ्री हो जाएगी।”

लेफ्टिनेंट गवर्नर पर हमला

अपने संबोधन में अरविंद केजरीवाल ने अपनी सरकार की पीठ थपथपाते हुए कहा, “एलजी को केंद्र सरकार का नुमाइंदा माना जाता है, लेकिन उन्होंने भी हमारी भूरी-भूरी तारीफ की है। हमारे कार्यकाल में दिल्ली की जीडीपी 50 फीसदी बढ़ गई, जो आज तक किसी राज्य में नहीं बढ़ी है।”

साथ ही अरविंद केजरीवाल ने भाजपा विधायकों को आम आदमी पार्टी में शामिल होने का न्योता देते हुए कहा, “आपको इज्जत मिलेगी, सम्मान मिलेगा। झूठे नारे नहीं लगाए जाएंगे। पोस्टर नहीं लगवाएंगे झूठी फिल्मों के। आप लोग जो भी करें, एक फिल्म का प्रमोशन ना करें, ये काम आपको शोभा नहीं देता। आप राजनीति में कुछ करने आए थे, लेकिन आपको पोस्टर लगाने में लगा दिया।”

हिटलर भी अपने चमचों को नौकरी देता था

भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा, “हिटलर भी अपने चमचों को नौकरी देता था, रोजगार देता था।लेकिन इन्होंने क्या दिया? आपके बच्चों को नौकरी दी? आपको बिजली फ्री दी? आपके घर में खाने-पीने का इंतजाम किया?

केजरीवाल ने कहा हमने दिल्ली के स्कूल-अस्पताल ठीक कर दिए। हम ही काम आए, मोदी जी काम नहीं आए। हमने आपके 12 लाख बच्चों को नौकरी दी। आपके घर में कोई बीमार होता है तो हम दवाई भेजते हैं, मोदी जी नहींं। आप सभी अपना दिमाग खोलकर, ये भेड़ चाल बंद करो और भाजपा छोड़कर आम आदमी पार्टी में आ जाओ।”