श्रीनगरः जम्मू कश्मीर के एक पत्रकार की गिरफ्तारी के एक दिन बाद पुलिस ने कहा कि उनके खिलाफ आतंकवाद का महिमामंडन करने, फर्जी खबरें फैलाने और आम जनता को उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। ऑनलाइन समाचार पत्रिका ‘द कश्मीर वाला’ के संपादक फहाद शाह को शुक्रवार को पुलवामा पुलिस स्टेशन में बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया और बाद में उन्हें वहीं गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने कहा कि फहाद पुलवामा, शोपियां और श्रीनगर में एक-एक तीन मामलों में वांछित थे। पुलिस ने एक ट्वीट में कहा कि फहाद शाह पर आतंकवाद का महिमामंडन करने, फर्जी खबरें फैलाने और कानून व्यवस्था बिगाड़ने के लिए आम जनता को उकसाने का आरोप है। फिलहाल उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने इस संबंध में कहा कि फहाद को पुलवामा में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। इस बीच मुख्यधारा के कई नेताओं ने पत्रकार की गिरफ्तारी की निंदा की है।
पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन ने ट्वीट कर कहा, “हम किस समय में रह रहे हैं। प्रशासन के लिए बस एक शब्द सावधानी। यह सबसे खराब वक्त नहीं है। हमने इससे भी अधिक खऱाब समय कश्मीर में देखा है। हमने नब्बे के दशक में और भी बुरे हालात देखे हैं। इससे कुछ नहीं बदला। यह भी कुछ नहीं बदलेगा।”
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की केंद्रीय समिति के सदस्य एम वाई तारगामी ने आरोप लगाया कि एक और कश्मीरी पत्रकार को तुच्छ आधार पर गिरफ्तार किया गया है।