कर्नाटक: छात्रों को स्कूल में जुमा की नमाज़ पढ़ने की इजाजत देने वालीं प्रिंसपल पर गिरी गाज़, जानिए क्या हुआ?

कोलार: कर्नाटक के शिक्षा विभाग ने मुस्लिम छात्रों को कक्षा के अंदर नमाज पढ़ने की अनुमति देने के मामले में एक सरकारी स्कूल की प्रधानाध्यापिका उमा देवी को निलंबित कर दिया है।प्रखंड शिक्षा अधिकारी गिरिजेश्वरी देवी द्वारा की गयी जांच में उमादेवी को दोषी पाया गया जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इससे पहले, कुछ मुस्लिम छात्रों का कक्षा मे नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल हुआ था जिसे लेकर कुछ हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया था, वीडियो में कथित तौर पर कुछ मुस्लिम छात्रों को शुक्रवार को जुम्मे के दिन कक्षा में नमाज अदा करते हुए दिखाया गया था।

मामले की जांचकर्ता गिरिजेश्वरी देवी ने कहा कि मुस्लिम छात्रों को ब्रेक के दौरान नमाज अदा करने की अनुमति दी गई थी, लेकिन नियम पुस्तिका में कक्षा के अंदर नमाज पढ़ने की इजाजत दिये जाने का कोई प्रावधान नहीं है। पहले तो प्रधानाध्यापिका उमा देवी यह कहकर खुद को बचाती रहीं कि नमाज उनकी अनुपस्थिति में अदा की गई है और उन्होंने इसकी इजाजत नहीं दी थी।

शिक्षा मंत्री बी सी नागेश ने प्रधानाध्यापिका के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी देते हुए कहा कि स्कूल में इस तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिए।