कर्नाटक: सौहार्द के लिये चंद्रशेखर जद्दू ने शादी के बाद मस्जिद में दी इफ़्तार पार्टी

कर्नाटक के सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील दक्षिण कन्नड़ जिले में सौहार्द की मिसाल पेश करते हुए एक नवविवाहित हिंदू युवक ने बंतवाल तालुक के विट्टल में एक मस्जिद में इफ्तार पार्टी आयोजित की। प्रदेश में हिजाब, हलाल, अजान और मुसलमानों की दुकानों के बहिष्कार के आह्वान के बीच चंद्रशेखर जद्दू इस इफ्तार पार्टी के माध्यम से सांप्रदायिक सद्भाव के प्रतीक के रूप में उभरे हैं

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बंतवाल तालुक के बायरिकेट के रहने वाले चंद्रशेखर बोरवेल कंपनी में काम करते हैं। चंद्रशेखर की शादी 24 अप्रैल को हुई थी। चूंकि मुसलमान इस महीने रमजान मना रहे हैं, इसलिए मुस्लिम समुदाय के उसके कई दोस्त शादी समारोह में दावत का आनंद नहीं ले सके। वह इस बात से दुखी था कि उसके मुस्लमान दोस्त उसकी शादी में खाना नहीं खा पाए, क्योंकि उनके रमजान चल रहे हैं।

उसने अपनी शादी के जश्न को मनाने के लिए एक मस्जिद में अपने मुस्लिम दोस्तों के लिए इफ्तार पार्टी आयोजित करने का फैसला किया। सभी बायरिकेट में स्थानीय मस्जिद पहुंचे। यहां इफ्तार का आयजोन किया गया। इस दौरान 100 से अधिक मुस्लिम दोस्तों, 30 हिंदू मित्रों और चार ईसाई दोस्तों ने इफ्तार किया।

जलालिया जुमा मस्जिद के सचिव मोहिउद्दीन कुन्ही ने कहा कि जब चंद्रशेखर उनके पास इफ्तार की मेजबानी करने का अनुरोध करने आए, तो उन्हें इजाजत दे दी गई। यह अलग तरीके का इफ्तार था और पहली बार मस्जिद के अंदर आयोजित किया गया था।