बेंगलुरू: जहां पूरे देश में हिजाब के पक्ष विपक्ष में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं कर्नाटक से यह खबर आ रही है कि एक निजी कॉलेज ने अपने यहां हिजाब पहन कर लड़कियों को क्लास करने की इजाजत दी है। मैसूर में मौजूद डीडीपीयू डीके श्रीनिवास मूर्ति ने बताया कि ”चार छात्राओं ने बिना हिजाब के कक्षाओं में जाने से इनकार कर दिया था।” उन्होंने बताया कि ”छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन भी किया था। कुछ संगठनों ने उन्हें समर्थन दिया”।
डीके श्रीनिवास मूर्ति ने बताया कि ”मैंने आज कॉलेज का दौरा किया और सभी से चर्चा की। इस बीच, कॉलेज ने ऐलान किया कि यूनिफॉर्म रूल को रद्द करने का फैसला लिया गया है।” ज़ी सलाम की रिपोर्ट के मुताबिक़ इससे पहले कर्नाटक के तुमकुर में 10 लड़कियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि इन लड़कियों ने धार 144 (Sections 144) के तहत लगाए गए प्रतिबंधों का उल्लंघन किया था।
पुलिस के मुताबिक छात्राएं तुमकुर में गर्ल्स एम्प्रेस गवर्नमेंट पीयू कॉलेज के बाहर हिजाब पर पाबंदी का विरोध कर रहीं थीं। उनपर CRPC की धारा 144 के तहत जारी निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने का आरोप है।
जारी है विवाद
बता दें कि कर्नाटक के उडुपी कॉलेज में पिछले एक महीने से भी अधिका समय से हिजाब को लेकर विवाद जारी है। कॉलेज प्रशासन ने हिजाब लगाकर कॉलेज आने वाली छात्राओं को कॉलेज से निकाल दिया था, जिसके बाद छात्राओं ने कॉलेज के गेट पर धरना देना शुरु कर दिया। इसी बीच इस विवाद में हिंदुत्ववादी संगठन भी कूद पड़े और इसी महीने की आठ तारीख को इन संगठनों ने हिजाब के विरोध में प्रदर्शन किया, इस दौरान कॉलेज आई मुस्कान नामी एक छात्रा को भगवाधारियों ने घेर लिया और उसके सामने जय श्री राम के नारे लगाने लगे, जिसके जवाब में छात्रा ने भी अल्लाह हू अकबर का नारा लगा दिया।