बच्चे करते-करते परेशान हो चुकी है करीना, पति सैफ अली खान को दी सख्त हिदायत, बोलीं- अब पैदा नहीं होगा कोई बच्चा

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी फैमिली लाइफ के लिए सुर्खियों में रहती हैं। करीना हमेशा अपने दोनों बेटों तैमूर (Taimur) और जहांगीर अली खान (Jeh Ali khan) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। अब करीना का कहना है कि वह सैफ अली खान (Saif Ali Khan) से बेहद इंप्रेस हैं क्योंकि वह बेहद अच्छी तरीके से अपने चारों बच्चों का पालन-पोषण कर रहे हैं। तैमूर और जेह के अलावा सैफ के दो बच्चे सारा अली खान (Sara Ali Khan) और इब्राहिम अली खान भी हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

करीना कपूर का कहना है कि सैफ अपने चारों बच्चों को भरपूर वक्त देते हैं। करीना और सैफ के छोटे बेटे का जन्म पिछले साल ही हुआ है। इस तरह सैफ की बेटी सारा और जेह में पूरे 25 साल का अंतर है। सैफ और करीना की शादी 2012 में हुई थी और उनके बड़े बेटे तैमूर का जन्म 2016 में हुआ था।

इस बारे में मैगजीन वोग से बात करते हुए करीना ने कहा, ‘सैफ के जीवन के हर दशक में उनका एक बच्चा पैदा हुआ है। उनके जिंदगी के 20वें, 30वें, 40वें और अब 50वें दशक में भी एक बच्चा है। मैंने उनसे कह दिया है कि अब तुम्हारे जिंदगी के 60वें दशक में ऐसा कुछ नहीं होने जा रहा है। मुझे लगता है कि सैफ के जैसे खुले दिमाग का व्यक्ति ही अपनी जिंदगी के अलग-अलग दौर में 4 बच्चों का पिता बन सकता है। उन्होंने अपने हर बच्चे को वक्त दिया है। और अब जेह के साथ भी हम बैलेंस बनाने की कोशिश कर रहे हैं। हमने एक समझौता किया है कि जब वह शूटिंग पर जाते हैं तो मैं घर पर रहने की कोशिश करती हूं और सैफ भी ऐसा ही करते हैं।’

करीना ने सैफ और बड़े बेटे तैमूर के बीच की बॉन्डिंग पर भी बात की। उन्होंने कहा, ‘टिम लोगों को पसंद करता है। अगर घर पर बहुत सारे लोग तो होते हैं तो उनके बीच रहना चाहता है। वह बिल्कुल छोटे सैफ जैसा है जो रॉकस्टार बनना चाहता है, और अपने पिता के साथ एसी/डीसी और स्टीली डैन को सुनता है। उनके बीच कमाल की बॉन्डिंग है। टिम कहता है- अब्बा मेरे बेस्ट फ्रेंड हैं।’

वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर अब आमिर खान के साथ फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा करीना डायरेक्टर हंसल मेहता की एक फिल्म और सुजॉय घोष की एक सीरीज में भी नजर आने वाली हैं। सैफ अली खान की बात करें तो वह जल्द ही प्रभास और कृति सैनन के साथ ‘आदिपुरुष’ में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वह रितिक रोशन के साथ फिल्म ‘विक्रम वेधा’ के हिंदी रीमेक में भी नजर आने वाले हैं।