करौली जिले में पहला सोशल मीडिया एक ऐसा ग्रुप बनाया की युवाओं ग्रुप के माध्यम से बेसहारा राधा के विवाह के लिए 4 लाख रुपए जुटा लिए, सोशल मीडिया पर इस मुहिम में लोगों ने बढ़ चढ़कर कन्यादान में हिस्सा लिया, जिसकी बदौलत घरेलू सामान कपडे़ से लेकर स्वर्ण आभूषण तक आए लांगरा के बाटदा गांव में राधा के घर कन्यादान करने के लिए बुधवार को जनप्रतिनिधि और भामाशाहों के पहुंचने की कतार लग गई. दरअसल यह ग्रुप गांव के ही मुस्लिम समुदाय के युवा बल्लू तेली ने कुछ दिनों पहले ही राधा कहार के विवाह मे के लिए धन राशि एकत्रित करने के लिए बनाया राधा कहार का विवाह कोई एक व्यक्ति ने नहीं सर्व समाज के युवाओं ने मिलकर किया.
भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ राधा ने मंडप में बैठकर सात फेरे लिए और जब विदाई का समय आया तो पूरे गांव के लोगों और धर्म बहन के भाइयो की आंखों में आंसू छलक पड़े यही से शुरुआत विवाह की राधा के चाचा बंटी कहार गरीब परिवार से है खनन मजदूरी करके खुद के बच्चो का पेड भरते है ऐसे मे विवाह करना तो बहुत बडी बात है उसके बाद गांव के ही मुस्लिम समुदाय के युवा बल्लू तेली ने बताया कि राधा के घर की माली हालत देखकर सोशल मीडिया पर ग्रुप बनाया एक एक करके ग्रुप में 600 से अधिक लोग जुड़ गए और व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से करीब तीन लाख रुपए से अधिक सहयोग राशि जुटाई गई.
सामान खरीदकर दिया कन्यादान
टीम के सदस्य देव प्रकाश मीना आईआरएस,कवरसिंह मीना,वेद प्रकाश भाकरी,पिंकेश,लांगरा, मानसिंह प्रजापत,बीएल मीना,सतीश नापित,अरविंद शुक्ला,चरतराम मीना ने बताया कि राशि से घर-परिवार का सभी सामान खरीदा और बारात की भोजन की व्यवस्था भी की गई भोजन के बाद सभी बारातियों को एक एक कपड़े की तोलिया व 10-10 रुपए विदाई मे दिए गए और बचे हुए रुपयों की राधा के लिए बैक में एफडी की जाएगी.
कन्यादान के लिए बढ़ाया हाथ
51000 रुपए पंचायतीराज मंत्री रमेशचंद मीना ने,12551 मूक चैरिटी फाउंडेशन करौली संस्थापक सर्वेश सिंह,5100 करौली विकास समिति के अध्यक्ष सियाराम मीना,4000 लांगरा पुलिस स्टाफ,2100 मॉर्निंग वाक कमेटी स्टेडियम करौली,1100 रू 11 बर्तन हरकेश हेड कांस्टेबल थाना लांगरा,11 साड़िया गोमीदास मंदिर करौली ने सहयोग किया है.
महाराष्ट्र से आए भामाशाह
राधा कहार की शादी के लिए बल्लू तेली गुजरात, इस्लाम भाई हैदराबाद, मोहम्मद बकील केरल, रामप्रेम मीना महाराष्ट्र, गणेश मीना पुलिस कांस्टेबल धौलपुर, खैमराज मीना जयपुर, कमरसिंह मीना आरएसी पुलिस धौलपुर, कमरसिंह मीना छत्तीसगढ, वेदप्रकाश मीना नागपुर, मुखराम मीना भोपाल से शादी मे शामिल हुए है. जबकी रामप्रेम मीना तो 1500 किलोमीटर दूर महाराष्ट्र से आकर शामिल हुए थे.