कानपुर हिंसा: पुलिस द्वारा की गईं गिरफ्तारियों पर उठे सवाल, गिरफ्तार आरोपितों में ज्यादातर एक ही पक्ष के लोग

कानपुर: उत्तर प्रदेश में कानपुर हिंसा मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी बताए जा रहे हयात जफर हाशमी की पत्नी ने आरोप लगाया है कि असली गुनाहगारों तक पहुंचने में विफल पुलिस उसके बेकसूर पति पर हिंसा का ठीकरा फोड़ना चाहती है। समाचार एजेंसी बेकनगंज में शुक्रवार को हुई हिंसा में पुलिस ने तीन मुकदमे दर्ज करते हुए शनिवार शाम तक 30 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कथित तौर से घटना के मुख्य आरोपी मौलाना मोहम्मद अली (एमएमए) जौहर फैंस एसोसिएशन का अध्यक्ष हयात जफर हाशमी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। कोर्ट पहुंची हाशमी की पत्नी उजमा ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसका पति उपद्रवियों में शामिल नहीं था। असली आरोपितों तक पुलिस पहुंच नहीं पा रही है, इसलिए हयात का नाम जबरन जोड़ा जा रहा है।

उजमा ने कहा कि उन्हें अदालत में पूरा भरोसा है और न्याय जरूर मिलेगा। उजमा ने बताया कि नुपुर शर्मा के बयान को लेकर हयात जफर हाशमी ने बंद का आह्वान जरूर किया था लेकिन पुलिस और प्रशासन द्वारा अनुमति न मिलने पर बंद को वापस ले लिया था। इसके लिए उन्होंने अपने सभी समर्थकों से बंद में शामिल नहीं होने की अपील भी की थी।शुक्रवार को पूरे दिन हयात जफर घर पर ही रहे और बाहर भी नहीं निकले।

गिरफ्तारियों पर उठे सवाल

सोशल एक्टिविस्ट और यूनाइटेड अगेंस्ट हेट नामी संगठन के सदस्य नदीम ख़ान ने पुलिस की कार्रावाई पर सवाल उठाए हैं। नदीम ख़ान ने सोशल मीडिया उन लोगों के नाम की सूची पोस्ट की है जिन्हें कानपुर हिंसा मामले में गिरफ्तार किया है। नदीम ख़ान ने लिखा कि  हयात जफर हाशमी, एहितशाम कबाड़ी, जीशान, आकिब, निजाम कुरैशी, आदिल, इमरान कालिया, शहरयान, जौहर फैंस एसोसिएशन का युसुफ मंसूरी जांहर और आमिर जावेद, मुदस्सिर, मोहम्मद आजाद, जीशान एवेंजर, अब्दुल सकील, इरफान चड्‌डी, शेरा, सफी, अरफित आसिफ रैना का भाई, इसराईल, अकील खिचड़ी, अदनान, परवेज उर्फ चिक्कन, शादाब शोएब का भाई, इसरत अली, मो. राशिद, अलीशान, नासिर, आशिक अली, मो. आकिब, मो. साजिद, अनस, शाहिद, बिलाल, हाजी मो. नसिर, हबीब, रहमान समेत सैकड़ों अज्ञात के खिलाफ एफआई दर्ज हुई है। कानपुर पुलिस के अनुसार ये लोग कल दंगा कर रहे थे।

नदीम ख़ान ने लिखा कि मुख्य आरोपी मौलाना मोहम्मद अली जौहर फैंस एसोसिएशन का राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी, आदिल, इमरान कालिया, सहरयान, जौहर फैंस एसोसिएशन का युसुफ अंसारी और आमिर जावेद, अब्दुल शकील, अर्फित आसिफ रैना का भाई, इसराइल, नासिर, आशिक अली, मो. आकिब, मो. साजिद, अनस, साहिद, बिलाल, हाजी मो. नासिर, हबीब, रहमान समेत सैकड़ों अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज हुई। नदीम ने सवाल किया कि बाकी लोग फूल  बरसा रहे थे।