नई दिल्लीः कम्यूनिस्ट पार्टी के युवा नेता कन्हैय्या कुमार ने हाल ही में घटी घटनाओं को लेकर केन्द्र सरकार पर तंज किया है। उन्होंने पीएम मोदी द्वारा अपने लिये खरीदे गए मंहगे विमान पर भी तंज किया है। साथ ही बाबरी मस्जि पर आए लखनऊ हाईकोर्ट की विशेष अदालत के फैसले पर भी तंज किया है। उन्होंने कहा कि भला बाबरी गिराने का सबूत कहाँ से मिलता जब गिराने वालों के चरण में माननीय स्वयं ही गिर गए। यही मौक़ा है, लगे हाथ गोडसे को भी बरी करा लीजिए।
कन्हैय्या ने कहा कि मस्जिद अपने आप गिरी, जीडीपी अपने आप गिर रही, विपक्ष के नेता कैमरा देख कर गिर रहे। ऊपर तो बस एक प्रधान-सेवक उठे हैं, जिन्होंने अपने उड़ने के लिए 8 हज़ार करोड़ के विमान का इंतज़ाम किया है।
उन्होंने कहा कि यूपी में लगातार बलात्कार व हत्या की घिनौनी घटनाएं हो रही हैं, देश में हर घंटे कोई न कोई यौन अपराध होता है। सत्ता पर काबिज बेशर्म लोग अपनी जवाबदेही तय करने की बजाय यूपी बनाम राजस्थान कर रहे हैं। हर बलात्कार शर्मनाक है, जात-धर्म देखकर आरोपी को बचाने का रवैया उससे भी ज्यादा शर्मनाक! लेकिन सरकार सत्ता के अहंकार में यह भूल चुकी है कि लोगों के वोट और सपोर्ट से कुर्सी मिली है, मीडिया मैनेजमेंट से नहीं। आज इन्होंने विपक्ष को गिराया है, कल जनता इन्हें घुटने टेकने पर मजबूर करेगी।
इस युवा नेता कहा कि हाथरस में परिवार को बच्ची की लाश तक नहीं दी गई। अंतिम संस्कार का हक़ भी प्रशासन ने छीन लिया। आख़िर इस हड़बड़ी की वज़ह क्या है? ये रवैया तो ब्रिटिश राज की याद ताज़ा करता है। दरअसल ये लोग नया भारत नहीं, अंग्रेजों के जमाने का भारत बना रहे हैं।