कन्हैय्या ने बताया संघी और हिन्दु में अंतर कहा ‘हिन्दुओं के लिए धर्म आस्था है और संघियों के लिए धंधा’

नई दिल्लीः जवाहर लाल नेहरू विश्विद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और कम्यूनिस्ट पार्टी के तेज तर्रार नेता कन्हैय्या कुमार ने आरएसएस और हिन्दुओं में अंतर बताया है। उन्होंने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने आरएसएस पर धर्म का धंधा करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि हिन्दुओं के लिए धर्म आस्था है और संघियों के लिए धंधा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कन्हैय्या ने पहले सवाल करके पूछा कि हिन्दू होने और संघी होने में क्या फ़र्क़ है? फिर उसी ट्वीट में खुद ही जवाब देते हुए लिखा कि हिन्दुओं के लिए धर्म आस्था है और संघियों के लिए धंधा। जेएनयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ने अपने ऊपर हुए हमले पर भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस हमले में हमारे एक ड्राइवर साथी को गंभीर चोट आई है और कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। बाक़ी हम सभी साथी सुरक्षित हैं। कल सहरसा और मधेपुरा में सभाओं का आयोजन होगा। ‘हम भारत के लोग’ इनके ईंट-पत्थरों का जवाब ‘आज़ाद देश में आज़ादी’ के बुलन्द नारों से देंगे।

बता दें कि कन्हैय्या कुमार सीएए के विरोध में बिहार में जन गण मन यात्रा निकाल रहे हैं। इस यात्रा से वे सरकार पर लगातार हमलावर हो रहे हैं। उन्होंने एक रैली में कहा था कि देश भर मे छात्रों पर लाठियाँ बरसाने वाली और युवाओ की समस्याओ की लगातार अनदेखी करने वाली सरकार ये जान ले कि उनकाCAA-NRC-NPR का “देश भडकाओ और ध्यान भटकाओ”एजेंडा युवा सफल नही होने देंगे।सुनलो साहेब, सबको शिक्षा,सबको काम, वरना होगी नींद हराम.

एक और ट्वीट में उन्होंने जानकारी देते हुए लिखा है कि जन-गण-मन यात्रा के छठे दिन आज दरभंगा जिले में तीन जनसभाओं का आयोजन हुआ। जाले, अलीनगर और राज मैदान में देश का संविधान बचाने के अपनी आवाज बुलन्द करने के लिए आए लोगों ने एक स्वर में ये एलान किया कि गांधी के देश में गोडसेवादियों की नफरत फैलाकर ग़रीबों को लूटने की नीतियाँ नहीं चलेंगी।