जूही बॉलीवुड की सबसे ज्यादा चुलबुली एक्ट्रेसों में से एक है। 90 के दशक में हर कोई डायरेक्टर और प्रोड्यूसर उनके साथ काम करना चाहता था। उनकी खूबसूरती, बेहतरीन अदाकारी और चुलबुलेपन की वजह से हर कोई उनका दीवाना हुआ करता था। जूही चावला ने साल 1984 में मिस इंडिया का ताज जीतकर पहले ही लोगों को अपनी खूबसूरती का दीवाना बना दिया था।
इस खिताब को जीतने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था। उन्होंने फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके अपोजिट लीड रोल में आमिर खान नजर आए थे। जूही अपने समय के लगभग सभी एक्टरों के साथ काम कर चुकी हैं।
अक्षय के साथ खिलाड़ी फिल्म में जूही की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया। बॉलीवुड में सायद सिर्फ सलमान ही एक ऐसे एक्टर है जिनके साथ जूही किसी फिल्म में नजर नहीं आई।जूही का जन्म साल 1967 में 13 नवंबर को अंबाला में हुआ था। अब जूही 53 साल की हो गई है। पर उनकी खूबसूरती में आज भी वही निखार है जो उन दिनो हुआ करता था।
जूही चावला को पहली बार बड़े पर्दे पर देख हर कोई उनके एक्टिंग और खूबसूरती के फैन हो गए थे। इसके बाद जूही को एक के बाद एक फिल्मे मिलने लगी।जैसे ही जूही अपने करियर के पिक पर पहुंची तो उन्होंने बिजनेस मैन जय मेहता से शादी कर ली। उनकी अचानक शादी की खबरे सुनकर हर कोई हैरान था।
फिल्म इंडस्ट्री में भी कई लोग उनके इस फैसले को मानने को तैयार नही थे। जूही की इस शादी से सब कोई हैरान इसीलिए था क्योंकि पहले से जूही की कोई अफेयर की खबर भी नहीं थी।
जब शादी के बाद उन दोनो की साथ में पहली तस्वीर आई तब लोगो ने तस्वीरों पर काफी सारे भद्दा मजाक वाली कॉमेंट्स भी की थी। यहां तक की लोग यह भी कहने लगे की जूही ने पैसों के लिए बूढ़े से शादी की। इतनी बातें होने के बावजूद जूही ने कभी भी अपने और अपने पति जय के बारे में कोई बात नही की।
जूही चावला के पति एक बहुत बड़े व्यापारी है। जय मेहता ‘मेहता’ ग्रुप के मालिक है। आपको बता दे की जूही जय मेहता की दूसरी पत्नी है। जय मेहता ने अपनी पहली शादी सुजाता बिड़ला से की थी। पर साल 1990 में एक प्लान हादसे के दौरान सुजाता की मौत हो गई। ओर फिर उसके कुछि दिनो बाद एक एक्सीडेंट के दौरान जूही के मां का भी निधन हो गया। ऐसे में जूही और जय दोनो ही बिलकुल अकेले हो गए। ऐसे में दोनो ने एक दूसरे से शादी कर ली और इस मुस्किल वक्त में एक दूसरे का साथ दिया।
इसके बाद दोनों करीब आने लगे फिर जूही चावला और जय मेहता ने 1995 में शादी करने का फैसला ले लिया और उन्होंने बड़े ही सीक्रेट ढंग से अपनी शादी भी कर ली.
बॉलीवुड अभिनेत्री जूही और जय मेहता उस समय सबसे ज्यादा सुर्खियों में थे जब जुही पहली बार मां बनने वाली थी। साल 2001 ने जूही की बड़ी बेटी जाह्नवी का जन्म हुआ। बेटी के 2 साल होने के बाद उनको एक बेटा हुआ। आजकल जूही बॉलीवुड बहुत दूर अपने परिवार के साथ बदहाल जिंदगी जी रही है।