PM मोदी को पत्रकार का जवाब, ‘ब्लास्ट साइकिल से नहीं मोटरसाइकिल से हुआ, जो प्रज्ञा ठाकुर की थी

नई दिल्ली: जैसे-जैसे यूपी चुनाव बीतता जा रहा है वैसे-वैसे नेताओं की बयानबाजी का सिलसिला ज़ोर पकड़ता जा रहा है। इसी क्रम में बीते रोज़ पीएम मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि “कहासुनी: PM मोदी ने कहा, “समाजवादी पार्टी का जो चुनाव चिह्न है न, शुरू के सारे धमाके (अहमदाबाद) साइकिल पर हुए. अब देखिए साइकिल पर बम रखे हुए थे. जहाँ लोग सब्ज़ी ख़रीदने आते हैं, वहां साइकिलों पर बम फटे. मैं हैरान हूँ कि साइकिल को उन्होंने क्यों पसंद किया?”

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पीएम मोदी के इस बयान पर अखिलेश ने ट्वीट किया “खेत और किसान को जोड़ कर उसकी समृद्धि की नींव रखती है, हमारी साइकल, सामाजिक बंधनों को तोड़ बिटिया को स्कूल छोड़ती है, हमारी साइकल, महंगाई का उसपर असर नहीं, वो सरपट दौड़ती है, हमारी साइकल, साइकल आम जनों का विमान है, ग्रामीण भारत का अभिमान है, साइकल का अपमान पूरे देश का अपमान है।

साइकिल नहीं मोटरसाइकिल

प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर पत्रकार वसीम अकरम त्यागी ने ट्वीट किया “जांच एजेंसियों के मुताबिक़ अहमदाबाद ब्लास्ट में “साइकिल” का इस्तेमाल नहीं हुआ था। हां 26/11 के शहीद हेमंत करकरे के मुताबिक़ मालेगांव ब्लास्ट में जिस मोटरसाइकिल का इस्तेमाल हुआ था, वह मोटरसाइकिल प्रज्ञा सिंह ठाकुर की थी। प्रज्ञा ठाकुर अभी भाजपा से सांसद है, और मामला अदालत में है।

प्रधानमंत्री के बयान पर युवा हल्ला बोल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुपम ने कहा कि “ज़रा ठहर कर सोचिए कि गुजरात में हुए जिस बम धमाके में 56 भारतीयों की मौत हो गयी, उस दर्दनाक आतंकी घटना के नाम पर देश का प्रधानमंत्री कितनी घटिया राजनीति कर रहा है। साहब चुनावी रैली में पूरी बेशर्मी से हैरानी जता रहे हैं कि आतंकियों ने साइकिल को क्यों पसंद किया।”

https://twitter.com/ShyamMeeraSingh/status/1495479137389084673?t=4BXzJVihiAScCynWWPN-vw&s=19

इसी क्रम में पत्रकार श्याम मीरा सिंह ने ट्वीट किया कि “आतंकी साइकिल से आए थे… तो आने को तो रामायण में एक चोर भी ‘फ़क़ीर’ बनकर आया था और एक ‘मोदी’ तो हमारे टाईम में झोला उठा के विदेश भाग गया. इसका मतलब सारे मोदी चोर थोड़े ही होते हैं, कुछ मोदी अच्छे होते हैं, कुछ ईमानदार होते हैं, एकाध बेशर्म भी होते हैं.”