औरत के दूध से बना दी ज्वेलरी, लंदन की सफिया रियाद का कामयाब प्रयोग

लंदन: लंदन की सफिया रियाद और उनके पति आदम रियाद का कारोबार बहुत अनोखा है। लॉकडाउन के दौरान साल 2019 में उन्हें आइडिया आया कि क्या ब्रेस्ट मिल्क यानी औरत के स्तन के दूध से जेवरात बनाए जा सकते हैं क्या? इस पर उन्होंने कई प्रयोग किए और आखिरकार वो कामयाब हो गए। आज “मजेंटा फ्लोवर” नाम से उनकी कंपनी है जिसकी सभी ज्वेलरी महिलाओं के स्तन के दूध से बनाई जाती हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अंग्रेजी अखबार और वेबसाइट द मिरर की खबर के अनुसार सफिया रियाद को पहली बार में ही 4000 ज्वेलरी के आर्डर मिल गए और अब वह अपने पति के साथ बड़ी कामयाबी से कारोबार चला रही हैं।

Magenta Flowers

सफिया रियाद कई महिलाओं को इस बारे में ट्रेनिंग दे रही हैं कि अपने स्तन से दूध निकालने के बाद उसे किस तरह सहेजा जाए कि उसे एक कीमती ज्वेलरी में बदला जा सके। आपको बता दें कि महिला के स्तन से निकाले गए दूध को मोती जैसी शक्ल के स्टोन में बदला जाता है और बाद में इसे ज्वेलरी में तब्दील कर दिया जाता है।

सफिया अलग-अलग महिलाओं से उनका दूध लेकर उसे मोती या स्टोन में बदल देती हैं। उनका कहना है कि एक स्टोन बनाने के लिए उन्हें किसी भी महिला से न्यूनतम 30 मिलीलीटर ब्रेस्टमिल्क जाने स्तन के दूध की आवश्यकता होती है।

Safiyya Riyadh

सफिया रियाद की तरफ से विकसित की गई तकनीक की सबसे बड़ी खूबी यह है कि ब्रेस्ट मिल्क जिस रंग में बरामद किया जाता है, कोशिश की जाती है कि स्टोन का रंग वही कायम रहे। इसलिए वह ब्रेस्ट मिल्क को स्टोन में बदलने के लिए जिस रेज़िन का इस्तेमाल करती हैं वह रंगहीन होता है। सफिया की तरफ से विकसित की गई ज्वेलरी में स्टोन, कानों की बालियां, हार, बुंदे शामिल हैं।