योगी को जयंत का जवाब ‘हम तो पैदा ही गर्म हुए थे, हमारा क्या इलाज़ कर लोगे’

राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जंयत चौधरी भारतीय जनता पार्टी की ओर से ऑफर मिलने के बाद से लगातार इस बात से इनकार कर रहे हैं कि चुनाव बाद वह भगवा दल के साथ जा सकते हैं। ‘मैं चवन्नी नहीं जो पलट जाऊं’ कहकर भाजपा के न्योता ठुकरा चुके जयंत चौधरी ने अब कहा है कि उन्हें हेमा मालिनी नहीं बनना है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

योगी के बयान पर पलटवार

राष्ट्रीय लोक दल सुप्रीमो ने योगी आदित्यनाथ के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ‘हम तो गर्म मिज़ाज के हैं ही, हम तो पैदा ही गर्म हुए थे, हमारा क्या इलाज़ कर लोगे’ उन्होंने कहा कि यह जैकेट तो मैं ऐसे ही पहन रहा हूं, चौधरी अजीत सिंह तो यह भी नहीं पहनते थे, उन्हें ठंड नहीं लगती थी। जयंत ने कहा कि योगी जी सर्दी लग जाएगी कंबल ओढ़कर गोरखपुर चले जाओ’

हेमा मालिनी पर निशाना

मथुरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए जयंत चौधरी ने यहां से बीजेपी की सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी का नाम लेकर तंज कसा। उन्होंने कहा, ”आज इनकी जुबान पर मेरे लिए इतनी मीठी-मीठी बातें हैं। योगेश तो कह रहा था, योगेश को तो अमित शाह ने कह दिया कि आ जा तेरा हेमा मालिनी बना दूंगा। और ना जानें कैसी कैसी बातें मेरे लिए भी कह रहे हैं। कोई प्यार कोई लगाव नहीं है हमारे लिए।  और मैं कह रहा हूं कि मुझे खुश करके क्या मिल जाएगा, मुझे तो नहीं बनना हेमा मालिनी। जनता के लिए क्या करोगे, उन 700 किसानों के लिए क्या किया आपने? टेनी जी क्यों मंत्री बने हुए हैं। रोज सुबह उठकर आप नफरत घोलना शुरू कर देते हैं।”

‘इलाज कर दो, बीजेपी नेताओं की चर्बी उतार दो’

जयंत चौधरी ने कहा, ”यह मौका है, यदि हम और आप फिर चूक जाएंगे, आप सोचो शहंशाह के रंग और कितने बदल जाएंगे। बहुत जरूरी है इलाज कर दो, ये जो चर्बी चढ़ गई है, बीजेपी नेताओं पर, उतार दो चर्बी इनकी। यदि आप इस पचड़े में पड़ गए कि यह फलाना उम्मीदवार है और और वह उम्मीदवार है और चूक गए तो आने वाले समय में किसी की हिम्मत नहीं होगी कि दिल्ली जाकर किसान की बात करे।”