Latest Posts

योगी पर जयंत का पलटवार, “हैंडपंप के बटन को ऐसा दबाओ कि BJP के नेताओं को जो चर्बी चढ़ रही है वो उतर जाए…”

उत्तर प्रदेश चुनावों में बड़े नेता पार्टी के उम्मीदवारों का प्रचार करने के लिए रण में उतर चुके हैं। सोमवार को राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख जयंत चौधरी चुनाव प्रचार के लिए अलीगढ़ पहुंचे। इस दौरान जयंत चौधरी ने कहा, ‘नल के बटन को इतना दबाना कि भाजपा नेताओं की जितनी चर्बी चढ़ गई है वो सब उतार देना।’

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अलीगढ़ से राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी वीरपाल सिंह दिवाकर के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जयंत चौधरी ने कहा, ‘प्रदेश में चौधरी चरण सिंह की कलम से गुंडा कानून बना था। बाबा ने कोई कानून नहीं बना रखा है। योगी बाबा कह रहे हैं इनकी गर्मी निकाल दूंगा। मई-जून में शिमला जैसी ठंड हो जाएगी। मुझे लग रहा है पिछले हफ्ते जो एक शीत लहर आई थी। इनका माथा बहुत बड़ा है इन्हीं को ठंड लग गई है।’

जयंत चौधरी ने कहा कि हैंडपंप के बटन को ऐसा दबाओ कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को जो चर्बी चढ़ रही है वो उतर जाए।

क्या बोले थे योगी आदित्यनाथ?

दरअसल, पिछले दिनों योगी आदित्यनाथ ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था, ‘ये गर्मी जो अभी कैराना और मुजफ्फरनगर में कुछ जगह दिखाई दे रही है न, ये सब शांत हो जाएगी। मैं मई और जून की गर्मी में भी ‘शिमला’ बना देता हूं…’ इससे पहले योगी ने ट्वीट किया था- कैराना से तमंचावादी पार्टी का प्रत्याशी धमकी दे रहा है यानी गर्मी अभी शांत नहीं हुई। 10 मार्च के बाद गर्मी शांत हो जाएगी।

बता दें कि योगी पश्चिमी यूपी में प्रत्याशियों की सूची को लेकर लगातार सपा पर निशाना साध रहे हैं। चुनावी अभियान में योगी आदित्यनाथ हमेशा ही कैराना और मुजफ्फरनगर का जिक्र कर रहे हैं।