साऊथ अफ्रीका में भ्रष्टाचार का सामना कर रहे गुप्ता परिवार के पारिवारिक मित्र जावेद साबरी ने पूरे मामले को बताया राजनीति से प्रेरित

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से संबंध रखने वाला गुप्ता परिवार साऊथ अफ्रीका में भ्रष्टाचार का सामना कर रहा है। अब इस परिवार के पारिवारिक मित्र जावेद साबरी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि सहारनपुर के मूल निवासी गुप्ता परिवार पर साऊथ अफ्रीका मे तत्कालीन राष्ट्रपति जैकब जुमा के बेटे से व्यापारिक रिश्ते होने के कारण साऊथ अफ्रीका का मीडिया लगातार भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहा है, साऊथ अफ्रीका के मीडिया द्वारा गुप्ता परिवार पर साऊथ अफ्रीका से लाखों डालर चुराने व लूटने के आरोप मे लिप्त बताया जाता रहा है. जबकि इसके विपरीत गुप्ता परिवार पर साऊथ अफ्रीका की सरकार ने मात्र 1.2 मिलियन डालर का क्लेम किया गया है जो स्वयं मे विरोधाभासी है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

उन्होंने बताया कि यह बहुत आश्चर्यजनक है कि गबन की धनराशि अरबों डॉलर से घटकर कैसे दस लाख डालर से नीचे आ गयी है और साऊथ अफ्रीका की मीडिया द्वारा वर्ष 2011-12 की घटनाओं को मिलाकर जालसाजी व धोखे के आरोप लगाये है जिससे साबित होता है कि यह मामला पूरी तरह राजनीतिक है।     

उन्होने बताया कि गुप्ता परिवार पर पूर्व मे भी जितने आरोप लगाएं गये थे उन सभी मामलों  मे न्यायालय द्वारा उन्हे बरी किया गया हैं उन्होंने बताया कि गुप्ता परिवार के अतुल गुप्ता व राजेश गुप्ता को इंटरपोल द्वारा यू ए ई मे गिरफ्तार कराया गया है यू ए ई सरकार को साऊथ अफ्रीका की सरकार ने कोई भी दस्तावेज  उपलब्ध नहीं कराया गया है.

उन्होंने बताया कि जिस मामले मे अतुल गुप्ता व राजेश गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है, वह साऊथ अफ्रीका में किसी दूसरी कंपनी के खिलाफ दर्ज किया गया था. उस कंपनी को कोर्ट से राहत मिल गई थी अब आठ साल बाद इंटरपोल का इस्तेमाल कर इस मामले मे गुप्ता परिवार को फसाया गया हैं.

उन्होंने बताया कि गुप्ता बंधुओं पर जिन धाराओं मे मुकदमा दर्ज किया गया है उन धाराओं मे यूएई मे मुकदमा नहीं चलाया जा सकता तथा गुप्ता बंधुओं का इस मामले मे प्रत्यर्पण भी नही किया जा सकता उन्होंने बताया कि गुप्ता परिवार को युएई की कानूनी व न्यायिक प्रक्रिया पर पूरा भरोसा हैं।