जामिया कर्मचारी एसोसिएशन ने पद्मश्री मिलने पर कुलपति प्रोफेसर नज़मा अख़्तर को दी मुबारकबाद

नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के तीन कर्मचारी संघ; जामिया टीचर्स एसोसिएशन (JTA), जामिया एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ एसोसिएशन (JASA) और SRK स्टाफ एसोसिएशन ने आज भारत सरकार द्वारा पद्मश्री से सम्मानित किए जाने पर कुलपति प्रो. नजमा अख्तर को विधिवत मुबारकबाद दी। जब से कुलपति को चौथा सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिला है, तब से कैम्पस में बेहद खुशी का माहौल है और कर्मचारी एसोसिएशनों ने समारोहों का आयोजन करके इसका इज़हार किया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जामिया शिक्षक एसोसिएशन (जेटीए) ने शाम को डॉ एम ए अंसारी ऑडिटोरियम में आयोजित एक प्रभावशाली समारोह में कुलपति को सम्मानित किया। प्रो. माजिद जमील, अध्यक्ष, डॉ. इरफान कुरैशी, सचिव, प्रो. नफीस अहमद, उपाध्यक्ष, डॉ साइका इकराम, संयुक्त सचिव और जेटीए की कार्यकारी समिति के अन्य सदस्यों ने औपचारिक रूप से कुलपति का मंच पर स्वागत किया| जामिया के पूर्व कुलपति श्री सैयद शाहिद मेहदी ने समारोह की अध्यक्षता की जिसमें रजिस्ट्रार प्रो. नाज़िम हुसैन जाफ़री और बड़ी संख्या में संकाय सदस्यों ने भाग लिया। समारोह में जामिया के पूर्व शिक्षक पद्मश्री प्रो. अख्तर वासे, डेल्ही स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी के पीवीसी प्रो. रेहान के. सूरी और सिराज कुरैशी सहित अन्य महत्वपूर्ण अतिथि भी शामिल हुए।

जेटीए की कार्यकारी समिति के सदस्यों, विश्वविद्यालय के सभी संकायों और केंद्रों के प्रतिनिधियों द्वारा कुलपति को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया गया।

इस मौके पर जेटीए सचिव डॉ इरफान कुरैशी ने कहा कि पद्मश्री प्रो. नजमा अख्तर जामिया के इतिहास में उन तीन महिलाओं में शामिल हैं, जिन्होंने स्थापना के बाद से संस्थान की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अन्य दो में बी अम्मा और गिर्दा फिलिसबोर्न के नाम शामिल हैं। उन्होंने कहा कि प्रो. अख्तर के प्रभावशाली नेतृत्व में विश्वविद्यालय ने सभी स्तरों पर अपने प्रदर्शन में सुधार किया है। NAAC से A++ ग्रेड, NIRF में 6 रैंक और अन्य राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग में सुधार उनके नेतृत्व की कुछ ख़ास उपलब्धियां हैं।

कुलपति ने अपने संबोधन के दौरान कहा, “मैं अपने पद्मश्री अवार्ड के अवसर पर आयोजित इस भव्य समारोह में मिले सम्मान और प्यार से अभिभूत हूं। मैं आपकी एक सहकर्मी होने पर बहुत गर्व महसूस कर रही हूं। जेटीए के प्रत्येक सदस्य की आभारी हूँ, हालांकि मुझे पता है कि मैं इसका री-पे नहीं कर सकती।”

आज सुबह जासा और एसआरके स्टाफ एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से डॉ एम ए अंसारी ऑडिटोरियम में सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया। समारोह में शामिल हुए नॉन-टीचिंग कर्मचारियों द्वारा कुलपति का जोरदार स्वागत किया गया। जासा के अध्यक्ष श्री जहांगीर अहमद और महासचिव नसीम अहमद, SRK स्टाफ एसोसिएशन के अध्यक्ष मंसूर अहमद, और महासचिव जाबिर हसन, ने औपचारिक रूप से फूलों के गुलदस्ते के साथ मंच पर कुलपति का स्वागत किया। इस मौके पर जामिया के रजिस्ट्रार प्रो. नाजिम हुसैन अल जाफरी भी मौजूद थे।

अपने संबोधन के दौरान पद्मश्री प्रो. नजमा अख्तर ने कहा कि यह मेरे लिए एक खास मौका है और मैं इस तरह के गर्मजोशी से स्वागत के लिए आप सभी का धन्यवाद करती हूं। कुलपति ने कहा “मुझे आज भी वह दिन याद है जब मैं विश्वविद्यालय में पहले दिन आई थी और मेरा खुले दिल से स्वागत किया गया था जिसने मुझे विश्वविद्यालय की बेहतरी के लिए बेहतर ढंग से काम करने का हौंसला दिया। मुझे विश्वविद्यालय के नॉन टीचिंग कर्मचारियों से हमेशा ख़ास समर्थन मिला है जो वास्तव में प्रशंसनीय है। ”