जमीयत यूथ क्लब बनारस ने मनाया भारत स्काउट एंड गाइड का 71वां स्थापना दिवस

भारत स्काउट एंड गाइड के 71वें स्थापना दिवस को जमीयत यूथ क्लब बनारस के द्वारा शैखुल हिंद ट्रेनिंग सेंटर बेलौड़ी बनारस में अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अंजुमन महमूदुल मदारिस के अध्यक्ष हाजी अब्दुल मालिक साहब उपस्थित थे जिन्हे जमीयत यूथ क्लब बनारस के कनवीनर मुहम्मद रिज़वान साहब के द्वारा स्थापना दिवस का स्टीकर लगाया गया और उनका अभिनंदन किया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

हाजी साहब ने जमीयत यूथ क्लब के बच्चों का उत्साहवर्धन किया और दुआएं दीं। जमीयत यूथ क्लब बनारस के कनवीनर मुहम्मद रिज़वान साहब ने बताया कि अपने केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार भारत स्काउट एंड गाइड के 71वें स्थापना दिवस के अवसर पर हम 7 नवंबर से 13 नवंबर तक स्थापना दिवस सप्ताह के रूप में मनाएंगे जिसकी आज शुरुआत हुई है।

इस अवसर पर उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों हाजी बेलाल अहमद साहब मैनेजर अंजुमन महमूदुल मदारिस, मौलाना अहमद शकील साहब जनरल सेक्रेटरी जमीयत उलमा ए बनारस, हाजी मुहम्मद फैय्याज़ साहब, हाजी मुहम्मद फुजै़ल साहब कोषाध्यक्ष जमीयत उलमा ए बनारस, मौलाना अबु उमैर साहब अध्यक्ष दीनी तालीमी बोर्ड बनारस, मौलाना रेयाज़ अहमद साहब सेक्रेटरी दीनी तालीमी बोर्ड बनारस, हाफिज़ अबु हमज़ा साहब आदि को भी स्थापना दिवस का स्टीकर लगाया गया। प्रोग्राम के आयोजन में मौलाना तारिक फ़राज़ साहब और अब्दुल करीम साहब ने मुख्य भूमिका निभाई। कनवीनर जमीयत यूथ क्लब बनारस ने सभी आगंतुकों का शुक्रिया अदा किया।