जमीअत का छात्रों के लिए छात्रवृत्ति का ऐलान, मौलाना महमूद बोले ‘एक वक्त भूखा रहकर भी बच्चों को शिक्षा दिलाएं’

नई दिल्ली: शिक्षा  समय की बड़ी जरूरत है, उसके बिना आधुनिक और सभ्य समाज की कल्पना नहीं की जा सकती है। इसलिए ख़ासतौर से मुसलमानों को इस ओर  ध्यान देना चाहिए। इन विचारों पर चर्चा आज जमीअत उलमा-ए-हिन्द के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने तकनीकी शिक्षा  प्राप्त करने वाले छात्रों-छात्राओं के लिये जमीअत की तरफ से स्कॉलरषिप 2020 -21 का ऐलान कर दिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मौलाना मदनी ने बताया कि ये छात्रवृत्ति सिर्फ प्रोफेशनल कोर्स, एमबीबीएस, बीडीएस, बीयूएमएस, बीए एमएस, बी फार्मा, बी.ई, एम.टेक, बी.टेक, बी.आर्क, एम.आर्क के छात्रों को दी जाएगी। जमीअत उलमा-ए-हिंद की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि छात्रवृत्ति पाने के लिये सिर्फ वही छात्र योग्य होगे जिन्होंने 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं।

बता दें कि हाल ही में जमीअत उलमा-ए-हिंद की ओर से जमीअत ऑपन स्कूल परियोजना भी शुरु की गई है, इसके तहत मदरसों में आधुनिक शिक्षा भी दी जाएगी। जमीअत उलमा-ए-हिंद ने स्कॉलरशिप के लिये आवेदन करने के लिये अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर भी सुविधा दी है, इसके अलावा दिल्ली के बहादुर शाह ज़फर मार्ग स्थित जमीअत उलमा-ए-हिंद के मुख्यालय पर भी संपर्क किया जा सकता है। छात्रवृत्ति की घोषणा करते हुए जमीअत उलमा-ए-हिंद ने कहा कि आवेदन सिर्फ छ सितंबर 2021 तक ही स्वीकार किए जाएंगे।

जमीअत उलमा-ए-हिंद से स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिये यहां क्लिक करके आवेदन किया जा सकता है।