महाराष्ट्र बाढ़ पीड़ितों को जमीअत उलमा-ए-हिंद ने बनाकर दिये मकान, घरों की चाबियां पाकर खिले बाढ़ पीड़ितों के चेहरे

रायगढ़/नई दिल्लीः जमीअत उलमा-ए-हिंद और जमीअत उलमा-ए-महाराष्ट्र द्वारा कोकीन बाढ़ पीड़ितों को पुनर्वास के लिए रायगढ़ जिले के वोहोर तालुका महाड़ जिले में मकान आवंटित किए गए। बाढ़ पीड़ितों को जमीअत उलमा महाराष्ट्र के अध्यक्ष मौलाना हाफिज मोहम्मद नदीम सिद्दीकी मकानों की चाबियां सौंपी। मकान आवंटित समारोह को संबोधित करते हुए जमीअत उलमा महाराष्ट्र के अध्यक्ष मौलाना नदीम सिद्दीकी ने कहा कि जमीअत उलमा की पहचान इस बात से है कि जब भी प्राकृतिक आपदा के रूप में कोई आपदा आती है तो जमीअत उलमा लोगों के साथ खड़े होते हैं.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

उन्होंने कहा कि इस विनाशकारी बाढ़ में भी जमीअत उलमा-ए-महाराष्ट्र पीड़ितों की हर संभव मदद करने में सबसे आगे रहा है। मौलान नदीम ने कहा कि जमीअत उलमा-ए-हिंद और जमीअत उलमा महाराष्ट्र द्वारा स्थायी पुनर्वास के लिए घरों का निर्माण शुरू किया गया है। अल्लाह की शुक्र है कि, इन घरों का निर्माण कार्य पूरा हो गया है और आज इन घरों को बाढ़ पीड़ितों के बीच आवंटित किया गया है, जिसकी खुशी बाढ़ पीड़ितों के चेहरे पर मुस्कान की रूप में दिखाई दे रही है।

सांसद ने की जमीअत की तारीफें

इस दौरान सांसद सुनील तटकरे ने कहा कि हमने देखा है कि जमीअत उलमा ने बाढ़ के दौरान बिना किसी भेदभाव, बिना किसी की जाति और धर्म देखे, सभी के हित के लिए काम किया है और अब हमारे क्षेत्र में जमीअत उलमा ने लोगों को घर उपलब्ध कराकर एक आदर्श काम किया है। उन्होंने कहा कि हम जमीअत उलमा महाराष्ट्र के अध्यक्ष मोलाना नदीम सिद्दीकी के आभारी हैं। नगर पालिका अध्यक्ष स्नेहल माणिक राव ने भी जमीअत के कार्य की सराहना की।

जमीअत उलमा रायगढ़ जिले के अध्यक्ष काजी हुसैन महमकर ने सभी उलमाओं, विद्वानों, स्थानीय नेताओं और कार्यक्रम में भाग लेने वालों का स्वागत करते हुए कहा कि हमें खुशी है कि आज जमीअत उलमा की ओर से हमारे भाई मुफ्ती मुहम्मद हुजैफा कासमी ने बाढ़ प्रभावित लोगों के राहत के साथ-साथ प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिए मकान आवंटित किये हैं। इस अवसर पर जमीअत उलमा पुणे जिले के अध्यक्ष मुफ्ती शाहिद कासमी, मौलाना अबरार, मौलाना मुहम्मद इरफान साहिब, मौलाना अब्दुल रऊफ, फिरोज भाई, क्षेत्र के गणमान्य और शहर के अन्य बुजुर्ग मौजूद रहे।

इस दौरान स्कूल के शिक्षकों और प्रशासन ने पूरा सहयोग किया। मौलाना सरफराज साहिब कार्यक्रम का संचालन किया और सभी मेहमानों और प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर रायगढ़ सांसद सुनील तटकरे, असनिहाल माणिक राव, नाना जगताब कांग्रेस नेता, सदा मंडोकरकन पंचायत समिति महाड़, जतिंदर हटकर सरपंच ग्राम पंचायत, मौलाना मुहम्मद जाकिर कासमी साहिब, जमीअत उलमा महाराष्ट्र मुफ्ती सैयद मुहम्मद हुजैफा कासमी, मुफ्ती रफीक मदनी, सज्जाद दाते, अहमद अली पाटनकर, समीर चोगले, महमूद, मुहम्मद अली, असलम पंसारी, नौशाद, अब्दुल रऊफ और अन्य प्रतिभागी थे।