IPL से पहले गरजा दिनेश कार्तिक का बल्ला, 6 छक्के जड़ 38 गेंदों पर खेली विस्फोटक पारी

IPL 2023 के कार्यक्रम की घोषणा हो चुकी है. सभी टीमों के खिलाड़ी फॉर्म पाने के लिए कड़ा अभ्यास कर रहे हैं. इसी क्रम में आरसीबी के बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (dinesh karthik) ने घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में आतिशी बल्लेबाजी करते हुए अपनी शानदार फॉर्म के संकते दे दिए हैं.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Dinesh Karthik की विस्फोट पारी

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज और आरसीबी के खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने डीवाई पाटिल टी-20 कप 2023 में हिस्सा लियादिनेश कातिक ने इस मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 38 गेंदों में नाबाद 75 रन ठोक दिएआरबीआई के खिलाफ खेले गए मैच में दिनेश कार्तिक ने 5 चौके और 6 शानदार छक्के जड़ेइस दौरान कार्तिक का स्ट्राइक रेट 197.37 का रहा.     

मुंबई में ये मैच डीवाई पाटिल विश्वविद्यालय के मैदान में खेला गया. 37 साल के दिनेश कार्तिक इस टूर्नामेंट में पहली बार हिस्सा ले रहे हैंदिनेश कार्तिक फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में कमेंट्रेटर की भूमिका भी निभा रहे हैंबता दें कि आईपीएल शुरू होने से पहले शार्दूल ठाकुर और अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं     

31 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल की तैयारियों के लिए उनकी यह पारी अहम हैवह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा है.जाहिर सी बात है कि आरसीबी का टीम मैनेजमेंट कार्तिक की इस पारी से बेहद खुश होगा