इंडियन प्रीमियर लीग की मेगा नीलामी में अनकैप्ड खिलाड़ियों पर इस बार जमकर पैसा बरस रहा है. इन खिलाड़ियों को उम्मीद से कई गुना ज्यादा रकम देकर खरीदा जा रहा है. पहले राहुल तेवतिया और शाहरुख खान 9-9 करोड़ में बिके. लेकिन अब तेज गेंदबाज आवेश खान पर तो रिकॉर्डतोड़ बोली लगाई गई.
सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने आवेश खान
आवेश खान को लखनऊ ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा. इसके साथ ही वह आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा कीमत में बिकने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए. इससे पहले यह ऱिकॉर्ड के गौतम के नाम था. गौतम को पिछले सीजन की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.25 करोड़ में खरीदा था.
ऑलराउंडरों की सूची में पहला नाम था रियान पराग का। राजस्थान के लिए खेल चुके हैं। मध्य क्रम के धाकड़ बल्लेबाज़ की ज़रूरत है राजस्थान और गुजरात को। इसलिए दाम बढ़ता जा रहा है। अंततः 3 करोड़ 80 लाख में रॉयल बने रहेंगे रियान। हरफ़नमौला अभिषेक शर्मा के लिए पंजाब और हैदराबाद के बीच टकराव। पंजाब के रहने वाले अभिषेक क्या जाएंगे हैदराबाद के पास? लेकिन अंतिम समय पर गुजरात टाइटंस ने हैदराबाद का काम ख़राब करने का प्रयास किया और दाम को साढ़े छह करोड़ तक आगे बढ़ाया। आख़िरकार सनराइज़र्स को मिल ही गए अभिषेक शर्मा। पांडा नाम से मशहूर सरफ़राज़ ख़ान को 20 लाख में दिल्ली ने अपना खिलाड़ी बनाया।
शिवम मावी के लिए कोलकाता और बेंगलुरु के बीच हलचल हो रही है। पिछले साल कोलकाता के लिए खेलते थे मावी और केकेआर को उन्हें दोबारा अपनी टीम में जोड़ने के लिए पंजाब और गुजरात का सामना करना पड़ा । यूपी के छोरे के लिए लखनऊ ने भी दिलचस्पी दिखाई लेकिन वह कोलकाता के हाथों से उन्हें छीन नहीं पाए। सवा सात करोड़ में कोलकाता के नाइट बने रहेंगे मावी। राहुल तेवतिया के लिए दक्षिण भारत की चेन्नई और बेंगलुरु में बीच हुई भिड़ंत। गुजरात ने कहा कि हम भी अपना ज़ोर आज़मा लेते हैं और इस ऑलराउंडर के लिए साढ़े चार करोड़ से ऊपर की बोली लगाई। धीमी गति से ही सही लेकिन दाम आगे बढ़ता जा रहा है तेवतिया का। चेन्नई हटी पीछे और नौ करोड़ में गुजरात के नए टाइटन बने राहुल तेवतिया। मावी की तरह नागरकोटी पर भी कोलकाता ने खेला बड़ा दांव लेकिन वह दिल्ली का मुक़ाबला नहीं कर पाए। एक करोड़ 10 लाख में नागरकोटी को छोड़ना पड़ा दिल्ली के लिए।
ऑलराउंडर हरप्रीत बराड़ के लिए बेंगलुरु और पंजाब के बीच तालमेल में बोली लगाई जा रही है। पिछले साल पंजाब के लिए खेलते हुए हरप्रीत ने बेंगलुरु को धराशाई किया था और अब बेंगलुरु उनके पीछे भाग रही है। गुजरात ने भी उनमें रुचि दिखाई। लेकिन वह पंजाब को पछाड़ नहीं पाए। 3 करोड़ 80 लाख में हरप्रीत खेलेंगे पंजाब के लिए।