इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन की शुरूआत 31 मार्च से होने जा रही है. विश्व की सबसे फेमस क्रिकेट लीग में दुनियाभर के क्रिकेटर्स अपने हुनर का जलवा दिखाते हैं. हर क्रिकेटर्स की तमन्ना होती है की वह आईपीएल में खेले. लेकिन हर किसी का सपना पूरा नहीं हो पाता. ऐसा कुछ हुआ वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स (Johnson Charles) के साथ हुआ. चार्ल्स को आईपीएल 2023 ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला लेकिन अब इस खिलाड़ी ने टूर्नामेंट से पहले अपने बल्ले आग बरसाना शुरू कर दिया है.
Johnson Charles ने 239.34 के स्ट्राइक रेट से ठोके रन
जॉनसन चार्ल्स ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में ना सिर्फ वेस्टइंडीज को जीत दिलाई बल्कि ये खिलाड़ी टॉप स्कोरर भी रहा. जॉनसन चार्ल्स को प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड भी हासिल हुआ. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 3 मैचों में कुल 14 छक्के मारे और उनके बल्ले से 146 रन निकले. चार्ल्स का स्ट्राइक रेट 239.34 रहा और वो दूसरे टी20 में एक शतक लगाने में भी कामयाब रहे. चार्ल्स ने सेंचुरियन टी20 में 118 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. चार्ल्स ने महज 39 गेंदों में सेंचुरी ठोकी थी और वो वेस्टइंडीज की ओर से सबसे तेज टी20 सेंचुरी ठोकने वाले बल्लेबाज बन गए थे.
वेस्टइंडीज ने जीती
टी20 सीरीज की बात करें तो वेस्टइंडीज ने बड़े रोमांचक अंदाज में जीत दर्ज की. पहला टी20 जीतने के बाद साउथ अफ्रीका ने दूसरा टी20 जीता और फिर तीसरे टी20 में वेस्टइंडीज ने 7 रनों से जीत दर्ज की. वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 220 रन बनाए और जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 213 रन बना पाई.
बता दें एक समय वेस्टइंडीज ये मैच हारती हुई नजर आ रही थी. इस टीम के 5 विकेट 110 रनों पर गिर गए थे लेकिन आखिर में रोमारियो शेफर्ड ने 22 गेंदों में नाबाद 44 रन बनाकर टीम को 220 रनों तक पहुंचा दिया और अंत में उनके बनाए रन काम आए.
ऐसी ही रोचक और मज़ेदार खबरों के लिए सबसे पहले www.thefocslive.com पर बने रहे. आप हमें फेसबुक, ट्वीटर और गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो कर सकते हैं.