पाकिस्तान की बेइज्जती, तुर्की में शाहबाज़ शरीफ के दौरे को नहीं मिली इजाजत

नई दिल्लीः भूकंप जैसी विनाशकारी आपदा से जूझ रहे तुर्की ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ गहरा झटका दे दिया है। दरअसल शाहबाज़ ने भूकंप प्रभावित तुर्की दौरे का प्लान बनाया था, लेकिन तुर्की के अधिकारियों ने दो दिन बाद कहा कि राष्ट्रपति अंकारा में राहत कार्यों में व्यस्त हैं। वहीं कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी रविवार को तुर्की पहुंचे और राष्ट्रपति रजब तैय्यब एर्दोगान से मुलाकात भी की, जिसे अब पाकिस्तान की विश्व स्तर पर घोर बेइज्जती के रूप में देखा जा रहा है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

तुर्की अपने दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र और उससे सटे सीरिया में आए विनाशकारी 7.8 तीव्रता के भूकंप के बाद राहत प्रयासों में तेजी लाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। इस विनाशकारी भूकंप में अब तक 37,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और घायलों की संख्या में और वृद्धि होने की उम्मीद है। तुर्की और सीरिया में बचाव अभियान अभी तक जारी है। इसी बीच संयुक्त राष्ट्र ने भी चेतावनी दी है कि भूकंप में जान गंवाने वालों की संख्या दोगुनी भी हो सकती है।

तुर्की की ओर से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को मना कर देने के बाद उन्होंने अपनी यात्रा रद्द कर दी। वहीं तुर्की ने कतर के अमीर को एक उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ यात्रा करने की अनुमति दी। कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी रविवार को तुर्की पहुंचे थे। शुक्रवार को कतर ने राहत और स्वास्थ्य सामग्री से लैस एक हवाई पुल और एक बचाव दल की ओर से प्रारंभिक सहायता भी प्रदान की। साथ ही 10,000 केबिन भी प्रदान किए। सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने मंगलवार को एक ट्वीट में कहा,“प्रधानमंत्री शरीफ बुधवार सुबह अंकारा के लिए रवाना होंगे। वह भूकंप से विनाश, जीवन की हानि और तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैय्यब एर्दोगान से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त करेंगे लेकिन प्रधानमंत्री की तुर्की यात्रा स्थगित की गई है। सहयोगी दलों से परामर्श कर एक नई तारीख की घोषणा की जाएगी।”