कांग्रेस की विचारधारा एवं सेवा भाव से प्रेरित होकर लोग कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं : ललन कुमार

लखनऊ/बक्शी का तालाब: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया संयोजक ललन कुमार ने लखनऊ के बक्शी का तालाब स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पर बक्शी का तालाब (169) विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों से आए दर्जनों समाजसेवियों एवं अन्य पार्टियों के कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इनमें पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी अतुल सिंह (मामपुर बाना), राम अवतार (मानपुर बाना), चंद्र किशोर द्विवेदी, देशराज लोधी, विश्वनाथ, ओंकार सिंह (बसहा), सुरेंद्र यादव (दसौली), अनमोल मौर्य, सुजीत सिंह, सत्यम मौर्य (अल्दमपुर), अनुज सिंह चौहान (भड़सर) तथा आम आदमी पार्टी के बसावन पुरवा निवासी मनीष कुमार यादव जी शामिल हैं।

भारी संख्या में कांग्रेस की सदस्यता लेने वाले लोगों पर ललन कुमार ने कहा कि “ये सभी दूसरी पार्टियों के पीड़ित कार्यकर्ता हैं। भाजपा, सपा एवं बसपा में लगातार इनकी अनदेखी हो रही थी। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को धोखा दिया है। कांग्रेस की विचारधारा एवं सेवा भाव से प्रेरित होकर इन्होने कांग्रेस की सदस्यता ली। महंगाई को लेकर जनता भाजपा से परेशान है।