टीवी डिबेट में साध्वी प्राची को पीस पार्टी के प्रवक्ता ने बताया ISIS का सदस्य, कहा NIA करे इसकी जांच

नई दिल्लीः भारतीय मीडिया में इन दिनों लव जिहाद का मुद्दा छाया हुआ है। यह मुद्दा हरियाणा के बल्लभगढ़ में तौसीफ नाम के युवक द्वारा एक युवती की हत्या के बाद उभरा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर हरियाणा सरकार के मंत्री तक ने इसे ‘लव जिहाद’ बताया है। एक चैनल लगातार इस विषय पर हर दिन डिबेट करा रहा है। इसी कड़ी में आज पीस पार्टी के प्रवक्ता शादाब चौहान और विवादित बयानों के लिये जाने जाने वालीं साध्वी प्राची के बीच तीखी बहस हो गई। शादाब ने इस बहस में साध्वी पर देश में गृहयुद्ध कराने का आरोप लगा दिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इस डिबेट में शादाब चौहान ने कहा कि साध्वी प्राची ऐसी महिला हैं जो समाज में नफरत फैलाने का काम करतीं हैं। उन्होंने कहा कि साध्वी प्राची देश के लिए कलंक है गृहयुद्ध जैसी स्थिति पैदा करना चाहती है, NIA को इसकी जांच करके स्पष्ट करे की ISIS से इसके क्या संबंध हैं या किसी अलकायदा जैसे आतंकी संगठन से हैं। उन्होंने कहा कि साध्वी प्राची देश को तोड़ने की साजिश रही है। उन्होंने कहा कि भारत के अंदर अधर्मियों के खिलाफ महाभारत हुआ था।

 

शादाब चौहान के इस करारे तेवर से साध्वी प्राची तिलमिला गईं, और फिर पीस पार्टी के प्रवक्ता पर आरोप लगाया कि ये लोग मस्जिदों एंव मदरसों में देश विरोधी शिक्षा देते हैं, साध्वी प्राची ने कुरान की आयत को मनघड़ंत तरीक़े से डिबेट में रखना चाहा, जिस पर शादाब ने करारा जवाब देते हुए कहा कि क़ुरान क्या कहता है, क्या नहीं यह मैं तुम्हारे गंदे मुंह से नहीं सुनना चाहता। शादाब ने इस डिबेट के एंकर के सवाल पर कहा कि  हम अमन और इंसाफ के हिमायती हैं क्योंकि एहकाम ए इलाही निजाम ए मुस्तफा पर यकीन रखते हैं।