नासिर जुनैद के परिजनों से मिले इमरान, कहा “पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की हर संभव कोशिश करूंगा”

नई दिल्ली। कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी राजस्थान के घाटमेका गांव पहुंचे और हरियाणा के भिवानी में बजरंग दल समर्थित कथित गौरक्षकों द्वारा जलाए गए नासिर और जुनैद के परिवारों से मुलाकात की। कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि यह घटना हरियाणा में घटित हुई है इसलिए हरियाणा की भाजपा सरकार आरोपियों को बचाने में जुटी है सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने बताया कि पीड़ित परिवार बहुत गरीब है और मैं शीघ्र ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी से मुलाकात करूंगा और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए और अधिक प्रयास करेंगे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गौरतलब है कि इमरान प्रतापगढ़ी पिछले कई वर्षो इससे पहले भी पीड़ितों शोषितो की आवाज उठाते रहे हैं इससे पहले भी चाहे तबरेज का मामला हो या पहलू खान का मामला हो इमरान प्रतापगढ़ी हमेशा पीड़ितों के मसीहा बने हैं और सड़क से लेकर संसद तक पीड़ितों की मजबूती से पैरवी करते दिखाई देते हैं और आवाज उठाते रहते हैं उन्होंने शहीद जुनैद और नासिर के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का आश्वासन दिया है और कहा है कि वह इस मामले में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से विस्तार से बात करेंगे और पूरी स्थिति और आरोपियों की गिरफ्तारी से उन्हें अवगत कराएंगे। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा उन्हें उसकी पूरी सज़ा दी जाएगी।

इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि मैं एक शायर हूं और अपनी शायरी के जरिए गरीबों,दलितों,पीड़ितों के आवाज उठाता रहा हूं और अब राज्यसभा का सदस्य होने के नाते आपकी आवाज राज्यसभा में उठाता हूं और आगे भी उठाता रहूंगा। कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि मैं सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनका वो वक्तव्य याद दिलाऊंगा जिसमे नरेंद्र मोदी जी ने कहा था कि दिन में गौरक्षको का चोला पहने हुए लोग रात को किन अपराधो में शामिल रहते है उसकी जांच होनी चाहिए। इमरान ने कहा कि मैं पीड़ित परिवार के लिए दुआ करता हूं कि अल्लाह उन्हें इस दुख की घड़ी में सब्र दे और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले।