Iftikhar Ahmed के बल्ले ने फिर उगली आग, 666644… जड़ खेली आतिशी पारी

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2023) में क्रिकेट के रोमांचक नजारे सामने आ रहे हैंसोमवार को क्वेटा ग्लेडिएटर्स और पेशावर जाल्मी के बीच खेले गए मुकाबले में इफ़्तिख़ार अहमद (Iftikhar Ahmed) ने आतिशी बल्लेबाज़ी करते हुए अर्धशतक बनाया.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

6666 जड़ Iftikhar Ahmed ने खेली तूफानी पारी

सरफराज़ अहमद की कप्तानी वाली क्वेटा ग्लेडिएटर्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 154 रन बनाएइस दौरान इफ़्तिख़ार अहमद (Iftikhar Ahmed) ने 34 गेंदों पर 50 रन की आतिशी पारी खेलीइस पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के लगाए.

इसके अलावा कप्तान सरफराज अहमद (Sarfarz Ahmad) ने 30 गेंदों पर 39 और ओडेन स्मिथ ने 25 रन की पारी खेलीपेशावर जाल्मी के लिए उस्मान क़ादिर (Usman Qadir) ने दो विकेट लिएवहीं एकएक विकेट रियाज़ और अरशद इक़बाल को मिला.

कादिर ने अपने पहले दो ओवरों में 2 विकेट चटकाकर जाल्मी के बल्लेबाजों के होश उड़ा दिएउन्होंने जाल्मी के ओपनर जेसन रॉय को इस तरह बोल्ड मारा कि बल्लेबाज देखता ही रह गया. Iftikhar Ahmed के बल्ले ने फिर उगली आग, 666644… जड़ खेली आतिशी पारी