गुंडई-लफंगई को रोकना है तो सबसे पहले भाजपा मुख्यालय पर चलाया जाए बुलडोजर: सिसोदिया

नयी दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज देश में चारों तरफ जो अराजकता फैली है उसके लिए भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से जिम्मेदार है इसलिए यदि देश में गुंडई-लफंगई को रोकना है तो सबसे सरल तरीका भाजपा के मुख्यालय पर बुलडोजर चलाया जाए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सिसोदिया ने बुधवार को कहा कि भाजपा से देश का भला करने, अगली पीढ़ी को पढ़ाने-नौकरी देने का काम नहीं बचा है। पिछले 8 सालों से सत्ता में होने के बावजूद भाजपा ने स्कूल-अस्पताल के लिए कोई काम नहीं किया भाजपा ने केवल मारपीट-गुंडई बढ़वाने, महिलाओं के साथ छेड़खानी बढ़ाने, लोगों को ट्रेक्टर-बसों से कुचलवाने को बढ़ावा देने के अलावा नहीं किया कुछ काम। उन्होंने कहा कि भाजपा ने आज पूरे देश में अराजकता का माहौल बना रखा है और देश में 24 घंटे गुंडागर्दी के अलावा कुछ और होता नहीं दिखता।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज देश के वो युवा जो देश को पढ़े-लिखे राष्ट्र की पहचान देना चाहते है, देश में पढ़ाई-लिखाई की बात होते देखना चाहते है वो भाजपा के अराजकता से पूरी तरह निराश हो चुके है| इसलिए यदि आज देश में गुंडई-लफंगई बंद करनी है तो भाजपा के मुख्यालय पर बुलडोजर चलाया जाए इससे लफंगई-गुंडई के हेडक्वार्टर पर अपने आप बुलडोजर चल जाएगा और देशभर में गुंडई रुक जाएगी।

उन्होंने कहा कि भाजपा बताए कि पिछले आठ सालों से देशभर में सबसे ज्यादा बांग्लादेशियों-रोहिंग्यायों को क्यों बसाया? भाजपा इसका हिसाब दे कि उसने अलग-अलग जगह कहां कितने बांग्लादेशियों-रोहिंग्यायों को बसाया और अगर इसका डेटा नहीं है तो डूब मरे, उन्होंने कहा कि अगर भाजपा डेटा देती है तो पता चल जाएगा कि अगले दंगे कहां होने वाले है क्योंकि भाजपा पहले रोहिंग्यायों को बसाते है और इसकी पूर्व लिखी जा चुकी पटकथा के अनुसार लोगों को लड़वाते है।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज भाजपा शासित एमसीडी ने जिन अवैध-निर्माणों को तोड़ने का ड्रामा किया है, भाजपा जबाव दे कि उसने पिछले 15 सालों से एमसीडी में रहते हुए इन्हें खुद क्यों बनवाया। भाजपा जबाव दे कि उसके किस नेता ने इन्हें प्रश्रय दिया और कितने पैसे खाकर इन्हें बनवाया। श्री सिसोदिया ने कहा कि अगर ये अवैध-निर्माण है तो एमसीडी इन्हें तोड़े लेकिन साथ में भाजपा के उन नेताओं के घर भी तोड़े जाए जिनकी छत्रछाया में ये अवैध निर्माण किए गए। भाजपा ने पहले तो 15 सालों में इन अवैध-निर्माण को बनवाया और आज इसे तोड़ने का ड्रामा कर रही है तो 15 सालों से क्या कर रही थी।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज देश पढाई-लिखाई, रोजगार-महंगाई पर बात करना चाहता है लेकिन भाजपा ये चाहती है कि लोग गुंडई-लफंगई की बात करें, गुंडई-लफंगई करें और ऐसा करने वालों को भाजपा सम्मानित कर उन्हें अपनी पार्टी में शामिल कर लेती है।