एक बच्चे का भविष्य भी अगर हम बदल पाएं तो ये बड़ी उपलब्धि है- सुहैल खान

दिल्ली सरकार द्वारा E.W.S एडमिशन के रजिस्ट्रेशन 29 मार्च से शुरू हो गए हैं। इस स्कीम में आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के छात्रों को मौका मिलता है कि वो प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी से लेकर 12वी तक की पढाई मुफ्त में कर सकते हैं। इस स्कीम को ज़मीनी तौर पर लागू करने के लिए और ज़्यादा से ज़्यादा फॉर्म्स भरने को लेकर एनजीओ सोफ़िया लगातार दिल्ली के अलग अलग इलाक़ों में कार्य कर रही है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सोफिया एनजीओ के वॉलंटियर्स घर घर जाकर इस स्कीम के बारे में जानकारी दे रहे हैं। इसके अलावा अलग अलग जगहों पर जाकर केम्प लगाकर ये फॉर्म्स भरे जा रहे हैं। इन फॉर्म्स में लगने वाले ज़रूरी काग़ज़ जैसे आय प्रमाण पत्र,ओबीसी प्रमाण पत्र बनवाने में सोफ़िया एनजीओ द्वारा मदद की जा रही है और E.W.S के फॉर्म्स भी बिल्कुल फ्री में भरे जा रहे हैं।

29 मार्च से अब तक E.W.S के फॉर्म्स भरे जाने शुरू हुए हैं तब से लेकर अब तक सोफ़िया एनजीओ के चारों ऑफ़िस मुस्तफाबाद, ब्रह्मपुरी, इंद्रलोक और शाहबाद डेयरी ऑफिस पर ये फॉर्म भरे जाने की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध है। सोफ़िया संस्था के वॉलंटियर्स इसके अलावा अलग इलाकों में जाकर इस स्कीम्स के फायदे लोगों को बता रहे हैं और उनके फॉर्म्स भर रहे हैं।

सोफ़िया एनजीओ द्वारा दिल्ली के चारों ऑफिस में E.W.S के फॉर्म्स भरे जा रहे हैं अब तक कुल 1245 फॉर्म्स सोफ़िया एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी द्वारा भरे जा चुके हैं।  29 अप्रैल से जब से E.W.S दाखिले के फॉर्म भरे जाने शुरू हुए हैं तब से पिछले 9 दिनों में मुस्तफाबाद ऑफिस में 630,इंद्रलोक ऑफिस पर 205 और शाहबाद डेयरी में 120 और ब्रह्मपुरी ऑफिस पर 190 फॉर्म्स अब तक भरे जा चुके हैं।

पिछले 4 सालों से सोफ़िया एनजीओ द्वारा E.W.S के फॉर्म्स भरे जा रहे हैं अभी तक हज़ारों छात्र इस स्कीम का लाभ सोफ़िया एनजीओ की मदद से उठा चुके हैं। इस स्कीम का लाभ उठाकर आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चे दिल्ली बेहतरीन प्राइवेट स्कूलों में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। इन स्कूलों में दिल्ली पब्लिक स्कूल,अर्वाचीन पब्लिक स्कूल,विक्टर पब्लिक स्कूल और सेंट जेवियर्स जैसे स्कूल शामिल होते हैं।

E.W.S के फॉर्म्स वेबसाइट पर आने से कुछ दिनों पहले ही सोफ़िया एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष सोहैल खान ने अपनी टीम के साथ मिल कर एक मीटिंग करते हुए फॉर्म्स को भरने को लेकर पूरी तैयारी कर लेने की बात कही गयी है।

सोफ़िया एजुकेशनल ऐंड वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष सोहैल खान ने कहा है कि “आप सभी को ये फॉर्म्स भरने को लेकर अपनी पूरी मेहनत करनी है जैसे कि आप लोग पहले भी करते रहे हैं,मैं आप सभी से ये कहना चाहता हूं कि आप ये फॉर्म्स ये सोच कर भरिये कि ये एक फॉर्म जो आप भर रहे हैं आप उस बच्चे और उस परिवार की जिंदगी बदल रहे हैं।”

सोफ़िया एनजीओ की टीम द्वारा लगातार ये फॉर्म्स भरे जा रहे हैं जिसमे दिल्ली के अलग अलग इलाक़ों में ये फॉर्म्स भरा जा रहे हैं। अभी तक हज़ारों की संख्या में ये फॉर्म्स भरे जा चुके हैं और लगातार और बड़ी संख्या में भी भरे जा रहे हैं। E.W.S के इन फॉर्म को भरने का काम टीम सोफ़िया के अहमद नदीम, सुभाषिनी रतन, पार्वती समरीन,रुखसार

बानो,हीना,शाज़मीन ,विकास कुमार ,दीप्ति, बबिता, संगीता ,शोभा, मो सलमान,मो.आरिफ और मो.एहसान,पूजा और डॉली द्वारा किया जा रहा है।