ICC: खत्म हुआ रोहित-कोहली का दौर! ये खिलाड़ी बना क्रिकेटर जगत का नया सिरमौर

ICC Mens cricketer of the year​: क्रिकेट जगत में अब एक नये बादशाह का उदय हो गया है. इस खिलाड़ी ने भारत के विराट कोहली और रोहित शर्मा

ICC Mens cricketer of the year​: क्रिकेट जगत में अब एक नये बादशाह का उदय हो गया है. इस खिलाड़ी ने भारत के विराट कोहली और रोहित शर्मा को बहुत पीछे छोड़ दिया है. पिछले कई सालों से क्रिकेट की दुनिया में अपना परचम लहरा रहे कोहली और रोहित को पछाड़ इस खिलाड़ी ने झंडा गाड़ दिया है. इस खिलाड़ी है पाकिस्तान के बाबर आज़म (Babar Azam). जिन्होने क्रिकेटर ऑफ द ईयर का डबल अवार्ड जीतकर इतिहास रच दिया.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

क्रिकेट जगत में Babar Azam की बादशाहत

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पाकिस्तान के घातक बल्लेबाज बाबर आजम को ICC मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना है. बाबर आजम ने साल 2022 में कहर मचाते हुए रनों की बरसात की थी, जिसके कारण उन्हें ICC ने साल 2023 में अपना सबसे बड़ा अवॉर्ड ICC मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर दिया है. ICC मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीतने के बाद अब बाबर आज़म (Babar Azam) को सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी दी जाएगी.

पीछे रह गए रोहित-कोहली

ICC मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीतने के लिए बाबर आज़म (Babar Azam) ने बेन स्टोक्स (इंग्लैंड), टिम साउदी (न्यूजीलैंड) और सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे) जैसे बेस्ट खिलाड़ियों को भी पीछे छोड़ दिया है. बाबर आजम को इस साल ICC मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अलावा ICC मेन्स ODI क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी चुना गया है. बाबर आजम ICC मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीतने वाले पाकिस्तान के दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी ने 2021 में यह ट्रॉफी जीती थी.

क्रिकेटर ऑफ द ईयर जीतने वाले खिलाड़ी (ODI) में

  • 2004- एंड्यू फ्लिंटॉफ, इंग्लैंड
  • 2005- केविन पीटरसन, इंग्लैंड
  • 2006- माइकल हसी, ऑस्ट्रेलिया
  • 2007- मैथ्यू हेडन, ऑस्ट्रेलिया
  • 2008- एमएस धोनी, भारत
  • 2009- एमएस धोनी, भारत
  • 2010- एबी डीविलियर्स, साउथ अफ्रीका
  • 2011- कुमार संगाकारा, श्रींलका
  • 2012- विराट कोहली, भारत
  • 2013- कुमार संगाकारा, श्रीलंका
  • 2014- एबी डीविलियर्स, साउथ अफ्रीका
  • 2015- एबी डीविलियर्स, साउथ अफ्रीका
  • 2016- क्विंटन डीकॉक, साउथ अफ्रीकाय
  • 2017- विराट कोहली, भारत
  • 2018- विराट कोहली, भारत
  • 2019- रोहित शर्मा, भारत
  • 2021- बाबर आज़म, पाकिस्तान
  • 2022- बाबर आज़म, पाकिस्तान

साल 2022 में Babar Azam का प्रदर्शन

बाबर आजम ने साल 2022 में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. बाबर आजम ने साल 2022 में इंटरनेशनल क्रिकेट में 54.12 के औसत से 2598 रन बनाए, जिसमें 8 शतक और 17 अर्धशतक शामिल रहे हैं. बाबर आज़म (Babar Azam) की कप्तानी में पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप और टी20 एशिया कप दोनों में उपविजेता रहा. साल 2022 में बाबर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 2000 से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज रहे.