जहांगीरपुरी में हिंदू मुसलमानों ने मिलकर निकाली तिरंगा यात्रा, लोग बोले ‘मोहब्बत ज़िंदाबाद’

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती की शोभा यात्रा के दौरान हुई हिंसा के हफ़्ते भर बाद आज रविवार को हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मिलकर ‘तिरंगा यात्रा’ निकाली। समाचार एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों ही समुदाय के लोगों ने तिरंगा लहराते हुए शांति और सौहार्द के लिए अपील की। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ इस तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया था जिसमें दोनों ही समुदायों के 50-50 लोगों ने हिस्सा लिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

उत्तर-पश्चिमी दिल्ली की पुलिस उपायुक्त उषा रंगानी ने बताया, “हमने दोनों ही समुदाय के लोगों को मिलाकर एक ज्वॉयंट पीस कमेटी का गठन किया है। उन्होंने जहांगीरपुरी में तिरंगा यात्रा निकालने का प्रस्ताव रखा था और लोगों से सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की। इस यात्रा में दोनों ही समुदायों के 50-50 लोगों ने हिस्सा लिया।” दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में 16 अप्रैल को दो समुदायों के बीच हिंसा भड़क गई थी जिसमें आठ पुलिसवालों समेत नौ लोग घायल हो गए थे।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें

जहांगीरपुरी में निकाली गई इस तिरंगा यात्रा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। कांग्रेस नेता और पूर्व में ऐंकर रही निदा अहमद ने तिरंगा यात्रा की इन तस्वीरों को ट्वीट करते हुए लिखा “ये आज का जहॉंगीरपुरी है.हिंसा के बाद हिंदू-मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मिलकर ‘तिरंगा यात्रा’ निकाली.आप सभी लोग बधाई-शुक्रिया के पात्र है,अच्छी मिसाल पेश की है आपने.मौला मेरे भारत के भाईचारे को ऐसे ही सलामत रखना.देश में शांति भाईचारे से बड़ा कुछ नही। नफरत मुर्दाबाद-मोहब्बत ज़िंदाबाद,”