हिजाबी सारा अलदीन ने गर्भवती होते हुए खेला ताइक्वांडो, इंटरनेट पर सनसनी

वॉशिंगटन। अमेरिका की 28 साल की हिजाबी ताइक्वांडो खिलाड़ी सारा अलदीन (Sarah Eldeen) चर्चा में है। वह अमेरिका समेत पूरी दुनिया में इंटरनेट सनसनी बन चुकी हैं। उन्होंने अपने गर्भवती होने के दौरान भी प्रैक्टिस नहीं छोड़ी और उनका यही वीडियो इंस्टाग्राम पर भरपूर वायरल हो रहा है। सारा अलदीन ज़च्चगी से मात्र चार महीने में ही रिंग में लौट आईं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Sarah Eldeen
https://www.instagram.com/reel/CaXh1h7J458/?utm_source=ig_embed&ig_rid=f1391a35-181d-4b07-846d-f004478c3ab8

सीरिया की शरणार्थी हैं सारा

सीरिया से 2013 में एक शरणार्थी के तौर पर सारा अमेरिका में आई थी। वह जहाँ रहने लगीं वहीं पास ही ताइक्वांडो की कक्षा चलती थी। वह ज़हनी तौर पर टूट चुकी थीं और उन्हें यह बात समझ आई कि खेल के साथ जुड़कर वह  अपनी ज़हनी परेशानी और शक्तिहीनता की भावना से लड़ सकती हैं। वह ताइक्वांडो की कक्षा में जाने लगी। जब उनसे पूछा गया कि जब वह पूरे नौ महीने गर्भ में थीं तो उन्हें प्रैक्टिस की आवश्यकता क्यों पड़ी, तो सारा का जवाब है कि वह अपनी होने वाले बेटी को बताना चाहती थी कि उसकी माँ कितनी मज़बूत है।

पति से मिल रहा भरपूर सहयोग

सारा अलदीन को उनके पति का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने एक साक्षात्कार में कहाकि उनके पति वीडियो बनाते रहते हैं और उन्होंने बहुत सहयोग किया। जब उनसे पूछा गया कि पूरे दिनों के गर्भ के साथ वह प्रैक्टिस करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो डाल रही थीं तो उन्हें क्या प्रतिक्रियाएं मिलीं।

सारा ने कहाकि लोगों को लगता था कि मैं अपना गर्भ खो दूंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ जबकि डिप्रेशन की वजह से मेरा बदन टूटता रहता था, रात को नींद नहीं आती थी और दिन भर थकान रहती थी। इन सबके बावजूद सारा ने प्रैक्टिस नहीं छोड़ी।

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ जब सारा से पूछा गया कि उन्होंने इन प्रतिक्रियाओं पर क्या सोचा, तो उनका जवाब था कि मैंने सिर्फ़ अपने शरीर और डॉक्टर की सलाह मानी और किसी की नहीं।

सारा ने ताइक्वांडो जैसे फुर्तीले खेल के हर मूव का अध्ययन किया और उन मूव को छोड़ दिया जिससे शरीर में पल रही उनकी बेटी को किसी तरह का नुक़सान पहुँचा सकते थे। सारा अलदीन ने अपने इस शौर्य और मेहनत का श्रेय अपने पति और पिता को दिया जो अकसर ही उनके साथ ताइक्वांडो प्रशिक्षण में साथ जाते हैं।