हेल्पिंग यूथ फाउंडेशन ने जरूरतमंद लोगों को किए शॉल वितरित

हरनावदाशाहजी मंगलवार को हेल्पिंग युथ फाउंडेशन के कार्यकर्ताओ ने कस्बे में जरूरतमंद लोगों को सर्दी के मौसम को देखते हुए शॉल वितरित किए।यूथ फाउंडेशन के कार्यकर्ता मोहित गुप्ता आ ने बताया कि हेल्पिंग युथ फाउंडेशन को बनाने का मुख्य उद्देश्य गरिब असाह लोगों की सेवा करना है इसी से प्रेरित होकर मंगलवार को जरूरतमंद असहाय लोगों को शॉल वितरित किए और लोगो से कोरोना गाइडलाइन की पालना करने की अपील की।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इस दौरान हेल्पिंग यूथ फॉउंडेशन के मोहित गुप्ता, गोलू गुर्जर, सूरज योगी, अरविन्द मीना आदि युवा मौजूद रहें।