नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के सीतापुर के ख़ैराबाद नगर में कथित महंत द्वारा मुस्लिमों के खिलाफ दिये गए भड़काऊ भाषण पर पूर्व सांसद शाहिद सिद्दीक़ी ने प्रतिक्रिया अफसोस जताया है। नई दुनिया उर्दू साप्ताहिक के संपादक और राज्यसभा सांसद रहे शाहिद सिद्दीक़ी ने एक वीडियो जारी कर कहा कि बीते 50 वर्षों में मुझे इतनी मायूसी कभी नहीं हुई, जितनी अब हो रही है।
शाहिद सिद्दीक़ी ने कहा कि मैंने अपने 50 साल के पत्रकारिकता के करियर में बहुत उतार चढ़ाव देखे है, बहुत दंगे देखे है भागलपुर से लेकर मेरठ, मलियाना, हाशिमपुरा से लेकर मुज़फ्फरनगर, बॉम्बे और गुजरात के दंगे देखे है, बहुत तक़लीफ के हालात देखे है लेकिन आज मुझे जितनी तक़लीफ है और जितनी मायूसी है शायद कभी नहीं रही।
पूर्व सांसद शाहिद सिद्दीक़ी ने कहा कि पहले दंगा होता था एक इलाके में तो पूरा हिंदुस्तान उसके खिलाफ खड़ा हो जाता था, मीडिया खिलाफ खड़ा हो जाता था, हिंदुस्तान के जो बुद्धिजीवी है वह खड़े हो जाते थे, पोलिटिकल पार्टीज़ आवाज़ उठती थी, जुडिशरी मैदान में आ जाती थी लेकिन आज जो सन्नाटा है ख़ामोशी है वह ज़्यादा तक़लीफ दे रही है।
उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है जैसे पूरा हिंदुस्तान डरा हुआ है या फिर वो समर्थन करता है इन लोगो का जो कहते है की लड़कियों को घर से निकाल कर रेप करदो, उन्हें मर्डर करदो, जो नियाहत जहरीली बातें दिन रात करते है और आपका कोई दिन नहीं जाता रोज़ सुबह उठकर आपको यही नज़र आता है की एक दिन हलाल है, एक दिन लव जिहाद है तो एक दिन हिजाब है तो एक दिन कुछ और इशू उठा लिया जाता है, कोई आप चैन से नहीं रह सकते।
क्या था मामला
यूपी के खैराबाद में दो अप्रैल के बजरंग मुनि नामी एक कथित महंत द्वारा मुस्लिम महिलाओं को बलात्कार की धमकी दी गई थी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उसका वीडियो वायरल हुआ, हालांकि उस पर महिला आयोग ने संज्ञान लिया लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इसके बाद बजरंग मुनि के और भी कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें वह मुसलमानों के ख़िलाफ भड़काऊ एंव अमर्यादित बातें कह रहा है।