थानवी ने भेंट कीं 750 किताबें और ऑडियो संग्रह

जयपुर। हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय को 750 किताबों और 450 ऑडियो कैसेट तोहफ़े में मिले हैं और यह उपहार और किसी ने नहीं बल्कि कुलपति ओम थानवी ने दिए हैं। ख़ास बात यह है कि कुलपति के संग्रह से अधिकांश साहित्य और ऑडियो पत्रकारिता, राजनीति और संस्कृति से जुड़े हुए हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!


राजीव गाँधी शिक्षा संकुल में कुलपति के इस उपहार को दर्शाया गया जिसमें कई विशेष और दुर्लभ पुस्तकें भेंट की गईं। इसमें रबीन्द्रनाथ टैगोर समग्र, गाँधी साहित्य, तिब्बती साहित्य, मीडिया विमर्श एवं स्वतंत्रता, शब्दकोश, संविधान एवं संसद, हिन्दी कहानी एवं कविता, उर्दू शायरी, राजस्थानी संस्कृति, विश्व साहित्य आदि शामिल हैं। संगीत और ऑडियो संग्रह से ओम थानवी ने कुमार गंधर्व, इक़बाल बानू, मेहदी हसन, नुसरत फ़तह अली ख़ान, भजन, ग़ज़लों, यूनानी एवं तिब्बती संगीत आदि भेंट किए।


इस मौक़े पर यह उपहार स्वीकार करने के लिए विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार अबू सुफ़ियान चौहान, शैक्षणिक परिसर के निदेशक डॉ. अजय कुमार सिंह, उप रजिस्ट्रार नीलम उपाध्याय, परीक्षा नियंत्रक आलोक श्रीवास्तव समेत शिक्षक समूह और कई विद्यार्थी मौजूद थे।


इस दौरान विद्यार्थियों और शिक्षकों से बात करते हुए कुलपति ओम थानवी ने कहाकि उनके इस योगदान को दान नहीं बल्कि भेंट समझा जाए क्योंकि यह थाति हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय के पुस्तकालय के माध्यम से विद्यार्थियों के ज्ञानवर्धन में काम आएंगी। पहली बार विश्वविद्यालय में ऑडियो संग्रह की शुरूआत हो गई है। विश्व संगीत के माध्यम से विद्यार्थी लाभान्वित हो पाएंगे।