नई दिल्लीः ज्ञानवापी मस्जिद परिसर से मिले शिवलिंग को लेकर कथित तौर पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रतन लाल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रतन लाल पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप है। शिवलिंग को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रतन लाल के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत की गई थी।
हिंदुत्तववादी वकील और एंकर ने की थी शिकायत
दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर द्वारा पोस्ट की गई तस्वीर की वकील विनीत जिंदल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी प्रोफेसर के खिलाफ हिंदू धर्म की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज करने की मांग की थी। इसके अलावा दूरदर्शन के एंकर अशोक श्रीवास्तव ने भी प्रोफेसर रतन लाल पर कार्रावाई करने की मांग की थी।
अशोक ने लिखा था कि “कितना भयावह है ये कि देश के युवाओं को विश्विद्यालयों में रतन लाल जैसे बेशर्म प्रोफेसर पढ़ा रहे हैं। ये आदमी DU के हिंदू कॉलेज में पढ़ा रहा है। दिल्ली पुलिस को इसके खिलाफ ऐसी बेहूदा और भगवान शंकर के खिलाफ ऐसी आपत्तिजनक पोस्ट के लिए कड़ी से कड़ी कार्यवाई करनी चाहिए।”
ट्विटर पर चला ट्रेंड
प्रोफेसर रतनलाल के ख़िलाफ शिकायत दर्ज किये जाने के बाद सोशल मीडिया पर लोग उनके पक्ष में #WesupportProfRatanlal हैशटैग चलाकर ट्वीट कर रहे हैं। वरिष्ठ पत्रकार दिलीप मंडल ने ट्वीट कर लिखा कि “डॉक्टर रतनलाल दिल्ली यूनिवर्सिटी के अकेले प्रोफ़ेसर हैं जिनके सरकारी घर में बाबा साहब की भव्य मूर्ति है। वंचित जातियों के कई बच्चों को उन्होंने उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद की। राजा चौधरी तो उनके सहयोग से लंदन में पढ़ रहे हैं। वे प्रखर वक्ता है। #WesupportProfRatanlal”